दिल्ली के मानेसर से मनीष कुमार ने श्रमिक वाणी के माध्यम से राजकुमार यादव श्रमिक वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, आवारा पशु जो यहा वहा घूमते रहते है वो किसान के फसलों को खा जाते है। जिससे किसानो को काफी परेशानी होती है। सरकार को ज्यादा से ज्यादा गोशाला का निर्माण करवाना चाहिए। ताकि ये पशु किसान के फसल को नुक्सान ना पंहुचा सके
दिल्ली से तरबिया ने श्रमिक वाणी के माध्यम से एक श्रोता से बातचीत किया। बातचीत के दौरान श्रोता ने बताया की दिल्ली में प्रदूषण बहुत ज्यादा फ़ैल रहा है। घर से बाहर निकलने से पहले अपने मुँह को मास्क से ढक ले लोगो को अपने आस पास पेड़ पौधे लगाना चाहिए।
दिल्ली से तुबा नईम श्रमिक वाणी के माध्यम कि, प्रदूषण से बचने के लिए पेड़ पौधे लगाएं और उसमें रोज पानी जरूर डालें ताकि पेड़ पौधे बड़े हो सके और पेड़ लगाने से पानी भी ज्यादा हमारे आसपास इकट्ठा होता है क्योंकि पानी की कमी बराबर हो रही है
मानेसर से मनीष श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, प्रदूषण से बचने के लिए अधिक मात्रा में वृक्छ लगाना होगा तभी अछि वायु मिल सकती है और अच्छी बारिश होगी। क्यूंकि बारिश से ही हमारा जीवन चक्र चलता है। तथा कह रहें हैं की वाहनों में सीएनजी का उपयोग करना चाहिए ताकि धुआँ से बचा जा सके और फैक्ट्रियों में चिमनियों को लगाना चाहिए ताकि वातावरण में धुआं कम से कम मिले
मानेसर से मनीष श्रमिक वाणी के माध्यम से आशुतोष पांडेय से बात कर रहें हैं। आशुतोष का कहना है की हर तरफ पेड़ काटे जा रहें हैं जिस कारण मॉनसून में गड़बड़ी हो रही है प्रदूषण फ़ैल रहा है तो लोगों को चाहिए की पेड़ नहीं काटें और सभी मिल कर पेड़ लगाएं ताकि वातावरण शुद्ध रहे और सरकार को भी चाहिए की पेड़ को काटने से बचाये
मानेसर से मनीष श्रमिक वाणी के माध्यम से सत्येंद्र जी से बात कर रहें हैं। इनका कहना है की प्रदूषण को रोकने के लिए वाहनों का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए तथा पेड़ पौधे लगाना चाहिए ताकि ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सके और वातावरण सके। क्यूंकि वायु परविर्तन के कारण ही किसानों को खेती में नुक्सान हो रहा है
दिल्ली से तरबिया ने श्रमिक वाणी के माध्यम से नबीला से बात किया। बातचीत के दौरान नबीला ने बताया की, प्रदूषण बहुत तेज़ी से फ़ैल रहे है। सडको पर धुवा ही धुवा दीखता है। लोगो को कम से कम अपनी गाडी का इस्तेमाल करना चाहिए। ताकि प्रदूषण कम फैले
दिल्ली से रीना परवीन की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से मुस्कान से हुई मुस्कान बताती हैं प्रदूषण से बचने के लिए पेड़ पौधे लगाएं और उसमें रोज पानी जरूर डालें ताकि पेड़ पौधे बड़े हो सके और पेड़ लगाने से पानी भी ज्यादा हमारे आसपास इकट्ठा होता है क्योंकि पानी की कमी बराबर हो रही है
ताबिया मोबाइल वाणी के माध्यम से सरोज से बात कर रहीं हैं. सरोज का कहना है की फैक्टिरयों से निकलने वाला कचड़ा के साथ साथ घरों के कचड़ा को भी नदी में फेंका जाता है जिस कारण पानी दूषित हो गया है। इसी के कारण आज लोगों को पानी खरीदना पड़ता है
ताबिया श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, वायु प्रदूषण काफी तेज़ी से बढ़ रहा है और इस प्रदूषण से बचने के लिए मास्क लगाना चाहिए। इस प्रदूषण के कारण आँखों की बिमारी होती यही। तो इस वायु प्रदूषण से बचने की कोशिश करनी चाहिए