मानेसर से मनीष श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, प्रदूषण से बचने के लिए अधिक मात्रा में वृक्छ लगाना होगा तभी अछि वायु मिल सकती है और अच्छी बारिश होगी। क्यूंकि बारिश से ही हमारा जीवन चक्र चलता है। तथा कह रहें हैं की वाहनों में सीएनजी का उपयोग करना चाहिए ताकि धुआँ से बचा जा सके और फैक्ट्रियों में चिमनियों को लगाना चाहिए ताकि वातावरण में धुआं कम से कम मिले