Transcript Unavailable.

हमारे एक श्रोता ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पंजाब के वित्त मंत्री के घोषणा के अनुसार अब वृद्धा ,विकलांग और विधवा पेंशन 750 से बढ़कर 1500 रूपए हो गए है

हमारे के श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से मनरेगा का टोलफ्री नंबर जानना चाहते है

Comments


मनरेगा का टोलफ्री नंबर 18001805999 और कार्यालय नंबर 05224055999 है
Download | Get Embed Code

Jan. 19, 2021, 10:48 a.m. | Tags: MNREGA   int-PAJ  

हमारे श्रोता राजीव, साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से छिंदवाड़ा मोबाइल वाणी का नंबर जानना चाहते है

Comments


आपको बताना चाहेंगे कि छिंदवाड़ा मोबाइल वाणी का नंबर है 9266617444
Download | Get Embed Code

Jan. 2, 2021, 5:01 p.m. | Tags: int-PAJ  

हमारे एक श्रोता अतुल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें मैं कुछ भी कर सकती हूँ कार्यक्रम बहुत पसंद है। वो चाहते है कि यह कार्यक्रम चलता रहे

ग्राम दुल्लहपुर से अमिताभ कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अभी महँगाई के वक़्त सरकार को विकलांगता पेंशन बढ़ाने पर विचार करना चाहिए

हमारे एक श्रोता , साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पीएफ में उनका नाम और जन्म तिथि सही है परन्तु डेट ऑफ़ जोइनिंग की समस्या के कारण उनका पीएफ नहीं निकल रहा है

Comments


डेट ऑफ़ ज्वाइनिंग और डेट ऑफ़ एग्जिट बदलने के लिए आपको पहले अपनी कंपनी से पीएफ के "ज्वाइंट डेक्लेयरेशन फॉर्म" पर सही तारीख़ लिखवाकर, उसे कंपनी से प्रमाणित करवाके पीएफ कार्यालय में जमा करना होगा। क्योंकि एक बार अपडेट हो जाने के बाद इसे पीएफ कार्यालय द्वारा ही सही किया जा सकता है। यदि आपकी डेट ऑफ़ एग्जिट आपके पीएफ खाते में अपडेट नहीं है या फिर कंपनी द्वारा नहीं दिया गया है, तो इसे आप खुद ऑनलाइन भी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जैसे- पहला, आपका केवाईसी, यानि आधार, पैन, और बैंक डिटेल्स आपके पीएफ खाते के साथ लिंक रहने चाहिए। दूसरा, आपको काम छोड़े कम से कम दो महीने हो गए होने चाहिए और तीसरा, आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए। यूएएन और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और मैनेज पर क्लिक करें, यहाँ आपको "मार्क एग्जिट" का ऑप्शन चुनना होगा, यहाँ आप अपनी जन्मतिथि, कंपनी द्वारा की गई आखिरी पीएफ कंट्रीब्यूशन जैसी चीजें देख पाएंगे। यहाँ आपको एक और बात का ध्यान रखना होगा कि यदि आपने गलत डेट ऑफ़ एग्जिट पर एंटर कर दिया, तो फिर उसे सही करवाने के लिए आपको पीएफ कार्यालय जाना पड़ेगा। हम आपको सुझाव देते हैं कि आप अपनी कंपनी से एक बार डेट ऑफ़ एग्जिट कन्फर्म कर लें और उसके बाद यह प्रक्रिया पूरी करें। अगर आपको लगता है कि आपकी कंपनी आपके द्वारा की गई प्रक्रिया को प्रमाणित कर देगी, तो कंपनी ने जो आखिरी कंट्रीब्यूशन किया है, उस महीने कि आखिरी तारीख को आप डेट ऑफ़ एग्जिट के तौर पर एंटर कर सकते हैं। इसके बाद आप नौकरी से निकलने का कारण और आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी को डालकर सबमिट का बटन दबाएं
Download | Get Embed Code

Dec. 14, 2020, 4:08 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   Identity proof   workplace entitlements  

हमारे एक श्रोता नौमान,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के वेतन कितने होते है सुनने के लिए क्लिक करे ऑडियो पर..

हमारे एक श्रोता राजेश ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि किसान लोगों के लिए सरकार ने बहुत अच्छा कार्य किया परन्तु किसान बंधू उसे नहीं समझ रहे है। वही सरकार ने उन्हें समझाने का प्रयास भी किया किन्तु वे नहीं माने और मोर्चा निकाले। सरकार को इस पर विचार कर उनके आंदोलन में रोक लगाने का प्रयास करना चाहिए

हमारे श्रोता सुमित,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि लीगल चर्चा,रफ़ी की डायरी समेत अन्य कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है। साझा मंच में बहुत सी जानकारियाँ व खबरें सुनने को मिलते है