Transcript Unavailable.

ये तमिलनाडु, तल्लवरा से बोल रहे हैं और तीन दिन से भूखे हैं और ये साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से राशन की मदद चाहते हैं।

ये मीना कुमारी, तिरपुर, सीटकू से साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से श्रोताओं को ये बताना चाहती हैं कि २६ अप्रैल की सुबह ६ बजे से लेकर २९ अप्रैल रात ९ बजे तक सभी तरह की दुकानें, सभी तरह के वाहन, सम्पूर्ण बंदी रहेगी। तो कृपया घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित रहें।

ये मीना कुमारी, तीरपुर, सीडकू ये साझा मंच मोबाइल वाणीके माध्यम से बता रही हैं कि सरकारी राशन के लिए जिनके आधार कार्ड लेकर उन्हें एक टोकन नम्बर दिया गया है, कल से उन्हें सीडकू, मेन गेट के पास चावल/राशन मिलेगा। लेकिन उन्हें अपना ओरिज़िनल आधार कार्ड और बैंक पासबुक लेकर आना होगा। ताकि उनकी राज्य सरकारें उनके बैंक खातों में आर्थिक सहायता राशि हस्तानांतरित कर सकें।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर से बाबुलिटी ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि तिरुपुर में प्रवासी श्रमिकों की परिस्थिति बहुत बुरी है। उन्हें खाने पीने की समस्या हो रही है। सभी अपने घर वापस जाना चाहते है परन्तु जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है

Babulity from Tiruppur is telling about a heartbreaking incident where the last rites performed in Tiruppur on the death of a migrant woman worker of Odisha, by the means of Sajha manch he is requesting government to support these migrant labourers in this difficult situation.