हमारे एक श्रोता पन्ना लाल ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कह रहे है कि आज के समय में कई शहर में लॉक डाउन हो गया है। इसलिए जितना हो सके सभी अपने घर में रह कर सतर्कता बरते। निर्माण मज़दूर अपना खास ख्याल रखे सरकार के दिशा निर्देश का पालन करें।

गुजरात अहमदाबाद से रविंद्र सिंह साझा मंच मोबाइल के वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वे काफी दिनों से अहमदाबाद में रह रहे हैं और वे सिलाई का काम करते हैं। वे बताते हैं कि 31 मार्च तक सभी कम्पनियाँ अहमदाबाद में बंद हो चुकी है साथ ही लॉक डाउन का निर्देश दिया गया है।

गुजरात राज्य के अहमदाबाद से रविंदर सिंह ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि अहमदाबाद में सिलाई कंपनी,कपड़ा फैक्टरियाँ आदि 10 दिनों के लिए बंद हो गई है। पर उन मज़दूरों का क्या जो रोज दिन कमा कर खाते है। दैनिक कर्मचारी को आर्थिक तौर पर बहुत परेशानी होगी। बड़े लोग अपना भूख मर कर रह सकते पर सबसे ज़्यादा परेशानी छोटे बच्चों के भरण पोषण में उठानी पड़ेगी। वो सभी वर्ग के लोग इन 10 दिनों में भुखमरी के कगार पर पहुँच जाएगी।

गुजरात राज्य के अहमदाबाद से हेमलता ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोरोना वायरस का प्रकोप धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है। अहमदाबाद में भी कोरोना वायरस के मरीज़ मिले है। इसलिए जितना हो सके हमे सतर्कता बरतनी है और इस वायरस से जंग लड़नी है

अहमदाबाद से रविंद्र सिंह साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि अहमदाबाद में सभी कम्पनियाँ पूरी तरह से बंद हो गई है। जिस कारण रोज कमाने खाने वाले मजदुर वर्ग के लोग काफी परेशान हैं। मजबूरन उन्हें अपने गाँव वापस जाना पड़ रहा है

Transcript Unavailable.

सुनिए हमारे श्रोता राजेंद्र सालवी के द्वारा गाया गीत ,हल चला के खेतों को, मैंने ही सजाया है हल चला के खेतो को, मैंने ही सजाया है ,गेहूं चावल मक्का के, दाने को उगाया है,चुल्हा भी बनाया मैंने, धान भी पकाया है ,रहूं क्यूँ भूखे पेट रे,कि मेरे लिए काम नहीं।

अहमदाबाद से सुनील साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि आज साझा मंच मोबाइल वाणी की टीम के साथ बैठक का आयोजन किया गया ।

हमारे एक श्रोता रतन मालेवाड़ साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से आधार कार्ड कैसे बनाया जाता है ?इसकी जानकारी जानना चाहते हैं।

Comments


जी आपको बताना चाहेंगे कि आप आधार कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी आधार कार्ड की निःशुल्क नंबर 1947 पर कॉल करके अधिक जानकारी लें। वहां इससे सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी दी जाती है।
Download | Get Embed Code

March 15, 2020, 1:51 p.m. | Tags: int-PAJ   UID  

हमारी एक श्रोता हेमलता ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मटुवा गांव स्थित एक सोसाइटी में लोगों को पानी की समस्या हो रही है।एएमसी का क्षेत्र में पानी की कोई सुविधा नहीं है। शिकायत करने के बावज़ूद प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।