बिहार राज्य से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि कोरोना को देखते हुए सरकार ने लॉक डाउन को फिरसे बढ़ा दिया है तथा इस जारी लॉक डाउन में लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
बिहार राज्य से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बिहार में बहुत से लोग ऐसे है जो कोरोना का टीकाकरण कराने से डर रहे है। कहते है की यदि कोरोना से बचना है तो टीका जरूर लगवाना चाहिए
बिहार से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कुछ लोगों का कहना है कि सरकार गैस फ्री में उपलब्ध करवा रही है या फिर इसके सब्सिडी मिलेंगे। अभी 920 रूपए गैस के लिए जा रहे है। तो यह जानना है कि क्या सरकार वाकई गैस मुफ्त में देगी ?क्या 920 रूपए वापस खाते में आ जाएगी ?
बिहार राज्य से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बिहार में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है जिस कारण किसान बहुत परेशान है
बिहार से रवि,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कोरोना से बचने के लिए टीका ज़रूर लें और इस मुहीम को आगे बढ़ाए
बिहार राज्य से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उनके ग्राम में डर से कोई ग्रामीण कोरोना टीका नहीं ले रहे है। इसलिए रवि की सभी से गुज़ारिश है कि सभी टीकाकरण ज़रूर करवाए।
बिहार से रवि ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बिहार सरकार द्वारा गरीब किसानों को 2000 रूपए और मजदूरों को दो महीने का निशुल्क राशन वितरण किया गया
बिहार से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वो बिहार के रेलवे स्टेशन में है और ट्रेन का इंतज़ार कर रहे है। उन्होंने इस बीच पाया कि स्टेशन में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है,इससे यात्री काफ़ी परेशान है । ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...
बिहार से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिहार में बस सेवा बहुत ही सीमित मात्रा में है। यात्री आराम से सुरक्षित रूप से बसों में सफ़र कर रहे है। ट्रेनों का परिचालन भी उचित मात्रा में है। साथ ही सभी लोग मास्क का प्रयोग कर रहे है और पुलिस भी तैनात दिखी
हमारे शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पिछले साल के लॉक डाउन की कड़ाई की अपेक्षा इस वर्ष की लॉक डाउन में कड़ाई कम है। इस साल तेज़ गति से बीमारी फ़ैल रहा था बावज़ूद इसके लॉक डाउन में ढ़िलाई दी गई। कंपनी में काम अभी भी चल रही है भले ही श्रमिक कम है। इसलिए लोग इससे घबराए नहीं। सतर्कता के साथ अपने अपने कामों में लगे रहे
Comments
जी आपका सवाल अस्पष्ट है फिर भी हम आपको बताना चाहेंगे कि सभी राशन कार्ड धारक चाहे वह एपीएल राशन कार्ड धारकों या बीपीएल राशन कार्ड धारकों वह एलपीजी गैस उजला योजना के लिए पात्र माने जाएंगे| प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन के लिए 1600 रुपए मिलते हैं. 1600 रुपए प्रति कनेक्शन की कीमत में सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, बुकलेट, सेफ्टी हाउस आदि शामिल हैं. इसका खर्च सरकार उठाती है. लेकिन, एलपीजी ग्राहकों को चूल्हा खुद खरीदना पड़ता है. चूल्हा खरीदने के लिए तथा पहली बार एलपीजी सिलेंडर भरने में आने वाले खर्च को चुकाने के लिए EMI की सुविधा भी प्रदान की जाती है।अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें,नंबर है 1906 और 18002333555 ।
May 27, 2021, 7:25 a.m. | Tags: subsidy fuel int-PAJ governance int-CM