उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिला से अरविन्द कुमार साझा मंच के माध्यम से कहते है कि कंपनी में काम बंद हो गया है,एक पैसा भी नहीं गुज़ारा करने के लिए। बिहार का रहने वाला है ,घर जाने का कोई साधन भी नहीं है। कृपया खाने-पिने और रहने की वव्यवस्था की जाये।
उत्तराखंड के हरिद्वार से नीलेश ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि साझा मंच एक सराहनीय कदम उठा रही है ,इनसे हमे बहुत बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है।
देहरादुन से गजेंद्र कुमार साझा मंच के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि डॉयरेक्टर द्वारा अब छात्रों को उपकरण की सुविधा नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण छात्र पढ़ाई पूरी करने से वंचित रह जा रहे हैं। इसके लिए उन्हें क्या कदम उठाना चाहिए इसके बारे में बताया जाए।
साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से दीवान सिंह जो उत्तराखंड के रहने वाले हैं। वे बताते हैं कि कंपनी में यदि मजदुर इस्तीफा देता है लेकिन कंपनी उसकी अर्ज़ी पास नहीं करती है ,ऐसी स्थिति में मजदुर अपना पीएफ निकाल नहीं सकता है। मजदुर को ऐसे में क्या करना चाहिए?
Transcript Unavailable.
Comments
उत्तराखंड राज्य से दीवान सिंह ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते हैं कि कंपनी में कार्य करते हुए कितने साल हो जाने पर ग्रेच्युटी मिलती हैं ?
Comments
आपको बताना चाहेंगे कि ग्रेच्युटी किसी भी ऐसे कर्मचारी को दी जानी होती है, जो नौकरी में लगातार 4 साल, 10 महीने, 11 दिन तक काम कर चुका हो. ऐसे कर्मचारी की सेवा को पांच साल की अनवरत सेवा माना जाता है, और आमतौर पर पांच साल की सेवाओं के बाद ही कोई भी कर्मचारी ग्रेच्युटी का हकदार बनता है, इस स्थिती में आप ग्रेच्युटी के हकदार बनते हैं। आप ये चेक करें कि कंपनी ने आपकी नई ज्वानिंग दिखाई है या नहीं, अगर नए रूप से आपकी ज्वानिंग हुई है तो आप अपनी ग्रेच्युटी के लिए अपलाई कर सकते हैं।
Sept. 16, 2019, 3:10 p.m. | Tags: int-PAJ industrial work
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Comments
अगर कंपनी आपको इस्तीफा देने से इंकार कर रही है तो आप इस्तीफा लिखित रूप में दे । एक सवाल यह है कि क्या आपके पास अपने पीएफ यानि यूएएन नंबर है ?अगर हैं ,तो आप कंपनी की अनुमति के बिना मतलब इससे रिजाइन का कोई सम्बन्ध नहीं है ,आप ऑनलाइन पीएफ निकाल या ट्रांसफर भी कर सकते है, हमें उम्मीद है कि आप इस जवाब से आप संतुष्ट होंगे।
Dec. 3, 2019, 3:02 p.m. | Tags: govt entitlements int-PAJ workplace entitlements