उत्तर प्रदेश राज्य के सीतापुर से शमशेर श्रमिक वाणी के माध्यम से एक महिला शिवानी से बात कर रहें हैं, शिवानी का कहना है कि, ये कपडा का दूकान चलती हैं तथा अपने दूकान पर ग्राहक तथा काम करने वाले सभी को सेनेटाइजर देती हैं ताकि वे अपने हाथों को साफ़ कर सकें। तथा अपने दूकान के बाहर लिख कर रखा है की बिना मास्क लगाए दूकान के अंदर नहीं आएं
उत्तर प्रदेश राज्य के सीतापुर से शमशेर श्रमिक वाणी के माध्यम से एक महिला संगीता से बात कर रहें हैं। संगीता का कहना है कि, ये दूकान चलाती हैं तथा इन्होने अपने दूकान के बहार पोस्टर लगा रखा है की दूकान में बिना मास्क के नहीं आएं। तथा ये दूकान में आने वालों को सेनेटाइजर देती हैं की पहले अपने हाथों को साफ़ कर लें। इनका कहना है की ये खुद भी मास्क का इस्तेमाल करती हैं, खाना खाने से पहले डेटोल साबुन से हाथ दोती हैं तथा दूकान में रहते हुए सेनेटाइजर का इस्तेमाल करती हैं इसके साथ ही सामाजिक दुरी भी बना कर रहती हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के सीतापुर ज़िला से शमशेर की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से सुमन से हुई। सुमन बताती है कि कोरोना से बचने के लिए वो मास्क का प्रयोग करती है और सामजिक दूरी का पालन करती है। साथ ही खुद की और आसपास के जगहों की सफ़ाई रखती है। इनके परिवार में सभी लोगों ने कोरोना टीका लगवा लिया है
उत्तर प्रदेश राज्य के सीतापुर से शमशेर श्रमिक वाणी के माध्यम से एक स्टूडेंट निहारिका से बात कर ,निहारिका कह रहीं की ये मास्क का इस्तेमाल करती हैं सेनेटाइजर से हाथों को साफ़ करती हैं तथा सामजिक दुरी का भी पालन करती हैं इसके साथ ही दूसरों को भी समझाती हैं की मास्क का इस्तेमाल करें
उत्तर प्रदेश राज्य के सीतापुर से शमशेर श्रमिक वाणी के माध्यम से एक लड़की
उत्तरप्रदेश राज्य के सीतापुर ज़िला से संवाददाता शमशेर ने श्रमिक वाणी के माध्यम से सपना से बातचीत किया। बातचीत के दौरान सपना ने बताया की, ये घर से बाहर निकलती है तो मास्क का इस्तेमाल करती है, हाथो को सैनिटाइज़र से साफ़ करती है और सभी लोगो से सपना ये अपील कर रही है की आप जब भी घर से बाहर निकले तो हमेशा मास्क लगा कर ही निकले।
उत्तरप्रदेश राज्य से सीतापुर ब्लॉक से शमशेर श्रमिक वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए। जितना इस्तेमाल हो सके हमे उतना ही पानी लेना चाहिए, क्यों की ज्यादा पानी इस्तेमाल करने से आधा पानी बर्बाद हो जाता है। कुछ जगह ऐसे है जहा बिलकुल भी पानी की सुविधा नहीं है।
उत्तर प्रदेश राज्य के सीतापुर जिला से शमशेर ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि बाराबंकी में कोई मास्क नही लगाता है। लोगों का मानना है कि मास्क लगाना सरकार के तरफ से ढकोसला है। साथ ही इनका कहना है कि मास्क लगाने से दाने निकल जाते हैं
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.