हमारे श्रोता ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वो ग्रेटर नॉएडा के एक कंपनी में कार्य करते थे।पीएफ निकालने के लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन दिया था। परन्तु अभी तक उनको पीएफ का पैसा नहीं मिला हैं।
उत्तरप्रदेश राज्य के रायबरेली ज़िला से पंकज कुमार पांडेय साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वो दो साल से अजंता कंपनी में कार्य कर रहे थे। बीमार पड़ जाने के कारण उन्होंने कंपनी से रिजाइन दे दिया। उन्होंने फिर पी.एफ का पैसा निकलवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया।उन्हें पी.एफ की रसीद भी ऑनलाइन मिल गई हैं लेकिन अभी तक पी.एफ नहीं आया हैं।
Comments
आपको बताना चाहेंगे कि पी.एफ का पैसा आपका अपना पैसा है।आपके ऑनलाइन आवेदन करने पर भी पैसा अगर नहीं आया तो आप पीएफ दफ्तर में जाये, इस तरह की समस्या PF कार्यालय के कर्मचारियों का आलस और कामचोरी है। इसके खिलाफ़ पी.एफ कमीशनर के आगे शिकायत की जानी चाहिए। इसके लिए आपके पास काम करने का कोई भी एक प्रमाण होना ज़रूरी है। जिससे आप ये साबित कर सके की आप कंपनी में काम कर रहे है।
June 26, 2019, 12:08 p.m. | Tags: govt entitlements int-PAJ
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
उत्तर प्रदेश के राय बरेली से पंकज कुमार पांडेय ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जहाँ वह काम करते है , वहां कम्पनी के द्वारा सभी मज़दूरों को कम मासिक तनख्वाह दी जाती है। कम तनख्वाह होने के कारन इन्हे अपनी गृहस्थी चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
दिल्ली एनसीआर नोयडा से पंकज कुमार पांडेय राय बरेली से साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि लोगों को रोजगार एवं बेहतर जीवन जीने के लिए एक कारखाना खोला गया। लेकिन लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। पहले मजदूरों से आधार कार्ड का मांग किया गया। जब मजदुर आधार कार्ड जमा किये तो उन्हें काम से निकाल दिया गया और कहा गया कि आधार कार्ड अमान्य है। जिसके कारण लोगो रोजगार की तलाश में इधर से उधर भटक रहें हैं।
पंकज कुमार पांडेय जी सांझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि वे एक कंपनी में कार्य करते हैं, जहाँ इन्हे वेतन मात्र छः हजार रूपए ही मिलता है। जिसमे कमरे का किराया दो हजार रूपए लग जातें हैं।
Comments
बताना चाहेंगे कि ऑनलाइन पीएफ स्टेटस जानने के लिए कुछ गवर्नमेंट एप्प मौजूद हैं जिसे डाउनलोड कर स्टेटस के बारे में पता किया जा सकता हैं। जिसमें आप बैलेंस व बैलेंस निकासी की स्टेटस भी पता कर सकते हैं। दूसरा तरीका यह हैं कि आप ने जो ऑनलाइन आवेदन किया हैं, उसका नंबर लेकर उसका प्रिंटआउट निकाल कर ,पीएफ ऑफिस जाइये और ऑनलाइन आवेदन के बाद पीएफ का पैसा नहीं मिलने की जानकारी, लिखित आवेदन के रूप में जमा कर दीजिए। यही से स्टेटस व पीएफ नंबर के जरिए आप जानकारी हासिल कर सकते हैं।
July 11, 2019, 11:57 p.m. | Tags: govt entitlements int-PAJ