उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि ग़रीब लोग बढ़ती रोज़ी गैस के दाम से परेशान है। कोरोना काल में बढ़ी बेरोज़गारी महँगे रसोई गैस से लोगों की स्थिति खराब है। लोग दोबारा लकड़ी चूल्हे पर खाना बनाने को विवश हो गए है
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि आज पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर धूम है। आज जन्माष्टमी को लेकर कही भी टीकाकरण का कार्य नहीं हो रही है
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बिना सब्सिडी की रसोई गैस के महँगे हो जाने से गृहिणियों में समस्या उत्पन्न हो गया है। आज के समय में नौकरी नहीं मिल रही है ,रोज़ी रोटी का कोई विकल्प नहीं ,ऐसे में रसोई गैस का दाम बढ़ जाने से महिलाएँ चिंतित है।
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि हर बार समय से वृद्धा पेंशन मिल जाती थी लेकिन इस बार पेंशन राशि खाते में नहीं है। इससे वृद्धजन परेशान है। वृद्धों को सही समय पर पेंशन मिलना चाहिए ताकि उन्हें जीवनयापन करने में समस्या न हो
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कई महीनें बीतने के बाद भी कई लोगों का राशन कार्ड नहीं बन पाया है। अधिकारियों,जन सेवा केंद्रों में कई बार चक्कर लगाने के बाद भी राशन कार्ड मुहैय्या नहीं किया गया है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि शिक्षण संस्थान खुलने से बच्चों में ख़ुशी तो है लेकिन दो सत्र में पढ़ाई होने से बच्चों को गर्मी के कारण समस्या हो रही है।
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि देशभर में खुशियों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। लेकिन पहले की अपेक्षा इस बार बाज़ारों में कम रौनक देखने को मिली
कानपूर देहात से लज्जाराम साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, इतने दिनों बाद स्कूल खुलने पे क्या स्टूडेंट्स उसी ले से पढ़ पाएंगे। ये
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सालबगंज ,रसूलाबाद में कोटेदार द्वारा लाभुकों को कम राशन दिया जा रहा है। किसी को एक यूनिट कम मिलता है,इसके बाद भी अगर किसी का वज़न 15 किलों बचता है तो उसको 14 किलों ही दिया जाता है। कोटेदार की शिकायत भी की गई लेकिन भ्रष्ट नीति से इस शिकियत को रफ़ादफ़ा कर दिया गया था। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि यूपी में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी बेहेस चल ही रही है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...