उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद से रवि साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की, भाटिया चौक पर ब्रिटैनिया कंपनी के पास दो दिवसिए कैंप का आयोजन हो रहा है आधार में सुधार के लिए.

दिल्ली से रवि साझा मंच के माध्यम से कहते हैं कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। लोग कई तरह की बिमारियों से भी ग्रसीत हो रहे हैं। अतः प्रशासन सभी वाहनों की जाँच अवश्य करें

मैं रवि ग़ज़िआबाद से बताना चाहता हूँ की किसान योजना के तहत लोगों के दो हज़ार रूपए रक़म आने वाले थे. अभी तक नहीं आई है. इसकी कारन क्या है और किस वजह से नहीं आई है. और कैसे चेक कर सकते हैं साझा मंच के किसी टीम के पास नंबर है तो साझा मंच पे सांझा करें।

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कोरोना काल में काम की बहुत समस्या हुई लेकिन अब भी श्रमिकों को सही से नहीं मिल रहा है। श्रमिक काम की तलाश में भटक रहे है

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद से रवि साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, महंगाई से मज़दूर परेशान हैं. जहां पहले एक यूनिट 8 रुपए थी अब वो 9 तो साथ ही रम का किराया भी बढ़ गया है.

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद से रवि साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, सुनील कुमार जी का आधार में जो जन्म तिथि है वो बायो मैट्रिक में मैच नहीं करने के कारण पैसे निकालने में समस्या हो रही है। इस समस्या के समाधान की जानकारी चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य, गाज़ियाबाद जिला से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं, ब्रिटैनिया कंपनी के पास नाला साफ़ होने से लोगों की समस्या दूर हुई.

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद से रवि साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की, सुनील कुमार जी के पीएफ और आधार में जन्म तिथि अलग अलग है जिसे सुधरवाने के लिए पीएफ ऑफिस में कहा गया है की कंपनी के लेटरपैड में लिखवा कर लावो तभी हम कुछ करेंगे। जिसके बाद सुनील जी ने तीन बार पीएफ ऑफिस का चक्कर लगाया लेकिन इनका काम नहीं हो पा रहा है.

उत्तरप्रदेश राज्य से हमारे श्रोता साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, दिल्ली में मज़दूरों की तनख्वाह अच्छी है लेकिन शहर में बहुत ही कम वेतन दिया जाता है जिसको लेकर मज़दूरों ने कंपनी के बहार धरना भी दिया था। जब तक मज़दूर ओवर टाइम नहीं करते हैं तब तक गुज़ारा मुश्किल होता है मज़दूरों का

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद जिला से रवि साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, ब्रिटेनिया कंपनी के रोड नंबर दो के दोनों तरफ काफी पेड़ पौधे उगे हुए हैं जहां से ट्रक के सभी पहिये चोरी हो गए हैं. नगरनिगम से काफी बार शिकायत भी किया गया है की इन उगे हुए पेड़ पौधों के कारण चोरों को छुपने की सहूलत मिल जाती है इन्हें साफ़ करवाया जाए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.