Transcript Unavailable.

ये अश्वनी कुमार पटेल, ग्राम- धुम्मा, पोस्ट- बघऊँ, तहसील- चुरहट, जिला- सीधी, मध्य प्रदेश से साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से कृष्ण जी को समर्पित एक कविता प्रस्तुत कर रहे हैं।

नमस्कार! मैं अश्वनी कुमार पटेल, ग्राम- धूम्मा, पोस्ट- बघऊँ, तहसील- चुरहट, जिला- सीधी, मध्य प्रदेश से बात कर रहा हूँ। मैं साझा मंच पर ले कर आया हूँ कोरोना वायरस का नया ताजा अपडेट। तो इस समय कोरोना वायरस की संख्या पूरी दुनिया में 7546633 तक पहुंच चुकी है। वहीं इस कोरोना वायरस से 421655 लोगों की जान जा चुकी है और इस कोरोना वायरस से 3824683 लोग ठीक हो चुके हैं। अब जिनका इलाज चल रहा है उनकी संख्या 3300755 तक पहुंच चुकी है और हमारे भारत देश में कोरोना वायरस बड़ी तेजी से अपना पैर पसार रहा है। हमारे भारत में कोरोना वायरस की संख्या 298283 तक पहुंच चुकी है। वहीं इस कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में 393 लोगों की जान जा चुकी है और यह आंकड़ा 8501 तक पहुंच चुका है और हमारे भारत में पिछले 24 घंटों में से 6000 से ज्यादा लोगठीक भी हो चुके हैं और ठीक होने वाले लोगों की संख्या 146000 से ज्यादा हो चुकी है। अब हमारे भारत में जो संक्रमित हैं उनकी संख्या 142780 लोगों हो चुके हैं, जिनका अनेक अस्पतालों में इलाज चल रहा है, धन्यवाद ।

Listeners by the means of Sajha Manch is asking a question related to the relief fund of Rs. 1000 which PM Narendra Modi had announced during the lockdown. He says that he hasn't got that money in his account yet.

Comments


करोना वायरस लॉक डाउन के चलते भारत सरकार ने 1000 रु. वृद्धों, विधवा और विकलांगों को राहत कोष के रूप में दिए जाने का एलान किया है और इसके अलावा वे महिलाएं जो गरीबी रेखा से नीचे हैं और जिनके पास जनधन अकाउंट है उन्हें 500 रु दिया जाएगा, यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएंगी, इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपका खाता किस बैंक में है। यदि आपको कोई राशि नहीं मिली है तो आप अपने सभी दस्तावेजों के साथ सम्बंधित विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
Download | Get Embed Code

May 18, 2020, 5:19 p.m. | Tags: lockdown   governance   int-DT   coronavirus   pension   govt entitlements   int-PAJ  

Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से अखिलेश कुमार प्रसाद साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि साझा मंच सुनकर बहुत अच्छा लगता हैं यह मंच मज़दूरों के हक़ के लिए अच्छा कार्य करती हैं।

Transcript Unavailable.