मध्यप्रदेश राज्य के सीधी ज़िला से देवेंद्र कुमार सोनी,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि अंत्योदय राशन कार्ड बनवाने की क्या प्रक्रिया है ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि सरकार अत्यंत ग़रीब परिवारों और दिव्यांगों की खाद्य एवं सामाजिक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उनके कल्याणार्थ अंत्योदय राशन कार्ड जारी करती है, जिसके माध्यम से उन्हें हर महीने दो और तीन रुपए प्रति किलो की न्यूनतम क़ीमत पर सरकारी राशन की दुकानों से अन्न और अन्य सुविधाएँ दी जाती हैं। इसके माध्यम से सरकार द्वारा ग़रीबों के हितार्थ चलायी जा रही अधिकांश योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। इस कार्ड को ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीक़ों से बनवाया जा सकता है। ऑनलाइन बनवाने के लिए अपने राज्य के सम्बन्धित विभाग की वेबसाईट पर दिए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सभी ज़रूरी विवरण भरकर अपनी चालीस प्रतिशत से अधिक की विकलांगता-प्रमाण पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को संलग्न कर उसे निकटतम राशन कार्ड कार्यालय में जमा कर दें। अगर आपके दिए गए दस्तावेज़ों और आवेदन पत्र में दिए गए विवरणों की सत्यता प्रमाणित हो जाती है, तो एक महीने के भीतर आपका राशन कार्ड आपके घर के पते पर पहुँच जाएगा। इसके साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेज- विकलांगता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, किराए के मकान हेतु किरायानामा, आयु प्रमाण पत्र, किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित फ़ोटोग्राफ़्स, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड इत्यादि की ज़रूरत पड़ेगी। ऑफ़लाइन बीपीएल कार्ड बनवाने हेतु आप अपने शहर के सर्किल कार्यालय या ग्राम पंचायत से आवेदन पत्र लेकर उपरोक्त बताए गए दस्तावेज़ों को संलग्न करते हुए उसे सही तरीक़े से भरकर जमा कर दें। इसके एक महीने के बाद आप जाकर वहीं से अपना राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। आप से निवेदन है कि भविष्य में आप अपना प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निःशुल्क नंबर 926-634-4222 पर कॉल कर पूछें, तो हम आपकी बेहतर मदद कर पाएँगे। साथ ही आपसे यह भी निवेदन है कि अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट हैं और इससे आपकी सम्बंधित समस्या को हल करने में सहायता मिली है, तो अपना अनुभव हमसे ज़रूर साझा करें अपने मोबाईल में नम्बर तीन दबाकर, धन्यवाद।
Download | Get Embed Code

Jan. 13, 2021, 4:49 p.m. | Tags: int-PAJ   PDS  

मध्यप्रदेश राज्य के ज़िला सीधी से अभिषेक सिंह ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि वो ऑनलाइन प्रक्रिया से कैसे अपने खाते से पैसे ट्रांसफर कर सकते है ?

Comments


बताना चाहेंगे कि अगर आपका किसी भी बैंक में खाता है और आपने नेटबैंकिंग एक्टिवेट करा रखा है तो आप आसानी से ऑनलाइन एनईएफटी व आरजीएफटी के तहत अन्य खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए बैंक से मिले यूजर आईडी व पासवर्ड को सावधानी से इस्तेमाल करना होगा। सबसे पहले बैंक के ऑनलाइन नेटबैंकिंग में लॉग-इन करना होगा। इसके बाद थर्ड पार्टी ट्रांसफर या सेम बैंक अकाउंट होल्डर के विकल्प पर जाकर, जिसे पैसा भेजा जाना है, उसकी डिटेल भरें। बैंक कुछ समय के बाद उस खाते की दी गई जानकारी का सत्यापन कर आपको सूचित करेगा। इसके बाद आप पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।बैंक से मिले यूजर आईडी व पासवर्ड के अलावा ऑनलाइन ट्रांसफर के दौरान मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी किसी से भी शेयर न करें।
Download | Get Embed Code

Nov. 2, 2020, 4:06 p.m. | Tags: int-PAJ   rural banking  

मध्य प्रदेश जिला सीधी नगराम थाना से संदीप कुमार कुशवाहा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से रदरफोर्ड का परमाणु मॉडल की कुछ विशेष जानकारियाँ साझा कर रहे हैं। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश राज्य के ज़िला सीधी से संदीप कुमार कुशवाहा,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

मध्यप्रदेश राज्य के सीधी ज़िला के चीरहत प्रखंड के ग्राम धुम्मा से अश्विनी पटेल,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार की 'मेरा घर मेरा विद्यालय ' योजना के बारे में जानकारी चाहते है। यह योजना दिव्यांगों के लिए कैसे कार्य करता है। क्या दृष्टिबाधित लोग इसके तहत पढ़ाई कर सकते है ?इसका फ़ीस और दस्तावेज़ों की जानकारी चाहिए ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी “मेरा घर-मेरा विद्यालय” योजना कोरोना संक्रमण के कारण पिछले चार महीने से बंद प्राइमरी और मिडल स्कूल के विद्यार्थियों के लिए शुरू की गयी है। इस योजना का उद्देश्य बच्चों से विद्यालय और पुस्तकों की दूरी को कम करना है। इसके तहत बच्चों को घर पर ही स्कूल का माहौल उपलब्ध कराने के लिए समय सारणी भी तैयार की गयी है। इसके लिए विद्यालय का कर्मचारियों ने पुस्तकें बच्चों के घर पर पहुँचायी हैं। बच्चों को सुबह दस से एक बजे तक पढ़ायी करनी है, एक से चार बजे तक आराम या फिर कोई और काम करना है, शाम चार से पाँच बजे का समय खेलकूद के लिए निर्धारित है और रात सात से आठ बजे तक उन्हें नैतिक कहानियाँ सुननी हैं। अगर बच्चों को कोई विषय समझ में नहीं आ रहा है तो वे कॉल कर शिक्षक से पूछ सकते हैं। पढ़ायी के इन घंटों के दौरान बच्चों के माँ-बाप से उन्हें डिस्टर्ब न करने को कहा गया है। इसमें अलग से कोई नामांकन, फ़ीस या फिर पात्रता का कोई प्रावधान नहीं है।
Download | Get Embed Code

July 29, 2020, 7:04 p.m. | Tags: skd   int-PAJ   education   student   government scheme  

मध्यप्रदेश राज्य के सीधी ज़िला के चीरहत तहसील के डुम्मह से अश्विनी कुमार पटेल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि सम्बल योजना क्या है ?यह योजना दृष्टिबाधितों के लिए क्या काम कर रही है?इसमें दृष्टिबाधितों को क्या लाभ मिलता है ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में एमपी सरल बिजली योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना रखा गया है। मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को दो सौ रुपये महीने चुकाकर बिजली इस्तेमाल करने की सुविधा मिल रही है। "संबल में एक योजना और जोड़ी गई है- ऐसे पाँच हज़ार बच्चे, जो बारहवीं कक्षा की परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर लाएंगे, उनमें से सभी को तीस हज़ार रुपए अलग से दिए जाएँगे। इस योजना के पात्र को शिशु के जन्म देने से पहले चार हज़ार और जन्म देने के बाद बारह हज़ार रुपए की सहायता राशि उनके बैंक खाते में दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए परिवार को बीपीएल श्रेणी में होना तथा मासिक बिजली की खपत सौ यूनिट से कम होनी चाहिए। इसमें पंजीकृत हो जाने पर पहले के महीने का बिजली बिल माफ़ कर दिया जाएगा। इसके लिए आपको नज़दीकी पार्षद कार्यालय से आवेदन पत्र लेकर उसे भर उसके साथ आधार कार्ड, पारिवारिक परिचय पत्र की प्रतिलिपि, तथा आवेदक की दो तस्वीरों को संलग्न करते हुए वहीं जमा कर अपना पंजियन कराया जा सकता है। इसके लिए दृष्टिबाधित होना या न होना मायने नहीं रखता।
Download | Get Embed Code

July 20, 2020, 2:05 p.m. | Tags: electricity   int-PAJ   student   government scheme  

सीधी, मध्य प्रदेश से संदीप कुमार कुशवाहा द्वारा प्रस्तुत गीत।

सीधी, मध्य प्रदेश से संदीप कुमार कुशवाहा द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत।

सीधी, मध्य प्रदेश से संदीप कुमार कुशवाहा द्वारा प्रस्तुत कविता।

सीधी, मध्य प्रदेश से देवेंद्र कुमार स्वामी साझा मंच मोबाईल वाणी से प्रसारित समाचार बुलेटिन का समय बढ़ाते हुए मध्य प्रदेश मोबाईल वाणी में प्रादेशिक समाचार को भी शामिल करने का निवेदन कर रहे हैं।