मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा से नरेंद्र साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वे 100% दृष्टिबाधित हैं। वे जानना चाहते हैं कि अंत्योदय योजना के तहत राशन कार्ड दिव्यांग व्यक्ति के लिए जारी किया जा रहा है। वह राशन कार्ड कब बनेगा ?साथ ही अन्तोदय कार्ड के अंतर्गत क्या सिर्फ दिव्यांग व्यक्ति के नाम होंगे या घर के बाकी सदस्यों के भी नाम होंगे ?जानकारी दें

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि अंत्योदय अन्न योजना में अब दिव्यांगों को भी शामिल कर लिया गया है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए उन्हें अंत्योदय राशन कार्ड बनवाना होगा। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह पैंतीस किलो राशन प्रति कार्ड होता है, न कि प्रति व्यक्ति।
Download | Get Embed Code

Aug. 12, 2020, 6:19 p.m. | Tags: disability   int-PAJ   PDS   government scheme  

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से गविन्दर करमेले साझा मंच के माध्यम से सभी लोगों से यह निवेदन करते हैं कोई भी व्यक्ति बाहर ना निकले घर पर रह कर कोरोना को खत्म करें।

मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा ज़िला से कमलेश कुमार, साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से वोटर आईडी के लिए हेल्पलाइन नंबर की जानकारी चाहिए

Comments


सवाल दर्ज करने के लिए धन्यवाद आप 1950 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें और जानें वोटर कार्ड की जानकारी।
Download | Get Embed Code

Dec. 13, 2019, 5:29 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ  

Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा से कमलेश कुमार साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि अब मैं बोलूंगी कार्यक्रम सुनकर बहुत अच्छा लगता है। इस कार्यक्रम में खास कर कामकाजी महिलाओं के जीवन से जुडी बातों को बताया जाता है। हम सभी को मिल कर महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। कार्य में सहयोग करना चाहिए।

मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा से कमलेश कुमार गुरवे साझा मंच एक माध्यम से बताते हैं कि वे एक कम्पनी में रबड़ पेन्सिल बनाने का काम करते थे। काम के दौरान कुछ दिनों के लिए छुट्टी लेने के बाद कम्पनी मालिक कमलेश के जहग दूसरे कर्मी को काम पर रख लिए। तो ऐसी स्थिति में क्या कदम उठाना चाहिए इसके बारे में जानकारी दिया जाए।

Comments


सवाल दर्ज करने के लिए धन्यवाद, आपने कहा कि कंपनी आपको काम पर करने की अनुमति नहीं दे रही है। हमें बताएं कि क्या आपने छुट्टी की अनुमति ली थी? कंपनी को उन श्रमिकों को खारिज करने की अनुमति है जो आठ दिनों से अधिक समय तक बिना किसी नोटिस के छुट्टी लेते हैं। कृपया पूरी जानकारी दें ताकि आप सही उत्तर दे सकें।अगर ऐसा नहीं है तो आप लेबर दफ्तर में शिकायत दर्ज कर सकते है,दोस्तों इन मामलों में खुद जारगुक बनें और दुसरो को भी बनाये।
Download | Get Embed Code

Oct. 11, 2019, 5:48 p.m. | Tags: int-PAJ   industrial work  

मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा ज़िला से कमलेश कुमार , साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से पैन कार्ड की जानकारी लेने के लिए टोलफ्री नंबर जानना चाहते हैं।

Comments


जी आपको बताना चाहेंगे कि पैन कार्ड का टोल फ्री नंबर है 01123705418.अगर आपको पैन नंबर से जुडी कोई भी समस्या है या आपका पैन कार्ड अभी तक बनकर नहीं आया है तो इस नंबर पर कॉल करें.
Download | Get Embed Code

Sept. 16, 2019, 2:19 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ  

मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा ज़िला से कमलेश कुमार,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से पैन कार्ड का टोलफ्री नंबर की जानकारी चाहते हैं।

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Sept. 5, 2019, 1:40 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ  

कमलेश कुमार जो 100% ब्लाइंड है, गुजरात, जिला छनवाड़ा, ग्राम पंचायत कल्याणी से साझा मंच के माध्यम से पूछ रहे हैं कि पीएफ का पैसा कैसे निकाला जाता है, और इसकी क्या प्रक्रिया है, इनका पैसा 2 साल से फंसा हुआ है, और उनका वेतन भी नहीं मिला है

Comments


जिस भी कंपनी या संस्था में 20 से अधिक कर्मचारी काम करते है उन्हें पीएफ और ईएसआई का लाभ ज़रूर मिलना चाहिए। आधार से लिंक अपने यूएएन नंबर के जरिए आप अपने सभी पीएफ खातों को लिंक कर सकते हैं. खास परिस्थितियों में आप आसानी से तय सीमा तक रकम निकाल भी सकते हैं.अगर आपका केवाईसी अपडेट है तो आप ऑनलाइन भी पीएफ निकाल सकते हैं, ऑनलाइन पीएफ निकालने के लिए सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉग-इन करें। इसके बाद Manage ऑप्शन पर क्लिक करें और KYC को सिलेक्ट करें।यह ध्यान से देख लें कि आपके नाम पते, पैन कार्ड नंबर समेत बैंक की जानकारियां सही हैं या नहीं। इसके बाद Online Services पर क्लिक करें और CLAIM (FORM-31 या 19और10C) पर क्लिक करें। इसके बाद आप क्लेम फॉर्म ऑनलाइन भर दें। इसके कुछ दिन बाद निश्चित समय में आपके रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में EPF के पैसे आ जाएंगे। वेतन के संबंध में हम हमेशा श्रमिकों को जानकारी देते हैं कि किसी भी कंपनी में अगर आपको समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तो आप ऐसी कंपनी में काम करने से इनकार करें, अधिक्तर देखा गया है कि कंपनियां जब वेतन देने में आनाकानी करती हैं तब भी श्रमिक काम करते रहते हैं, इसलिए शोषण का शिकार होते रहते हैं, फिलहाल आप सभी श्रमिक मिल कर कंपनी प्रबंधन से संपर्क करें, कंपनी अगर कोई सुनवाई नहीं करती है तो आप लेबर दफ्तर में जा सकते हैं, लेकिन बिना वेतन काम नहीं करना चाहिए।
Download | Get Embed Code

Aug. 26, 2019, 3:24 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   industrial work   workplace entitlements  

Transcript Unavailable.