B block k park Mai Pani bhara hua hai thand Mai koi park Mai bhi nhi Beth paate hai gharo k samne hi Pani bhara h jisme macchar peda ho kar bimari lag sakti hain

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत ताहिर से हुई ताहिर गर्म कपड़े रेडी पर बेचते हैं ताहिर बताते हैं कि दो ढाई सौ रुपए भी कमाना बहुत मुश्किल है

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी बी ब्लॉक गली नंबर साडे तीन में खंबे पर लगी स्टेट लाइट बहुत दिनों से खराब है स्ट्रीट लाइट सही करने बिजली विभाग से कर्मचारी नहीं आ रहे हैं स्ट्रीट लाइट खराब होने की वजह से पूरी गली में अंधेरा ही अंधेरा है उसका खबा नंबर 245 है

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी खजूरी पुराने थाने के ढलान के पास मेंन 60 फुटा रोड गुप्ता हार्डवेयर के पास खंबे पर लगी स्ट्रीट लाइट खराब है इसका खबा नंबर 103 है स्टेट लाइट खराब होने की वजह से पुरी रोड पर अंधेरा ही अंधेरा है इस की वजह से बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है कई बार यहां के स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को इसकी शिकायत की है और बिजली विभाग के कस्टमर के नंबर पर भी शिकायत की गई है फिर भी स्टेट लाइट सही नहीं कराई जा रही है

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत लाइबा बसी हुई लाइबा बताती है सर्वोदय कन्या विद्यालय खजूरी खास में पढ़ती हूं हमारा स्कूल का समय 7:45 बजे का है सुबह में इतनी ठंड हो रही है कि श्री राम कॉलोनी से खजूरी स्कूल जाने में इतनी ठंड लगती है कि ठंड की वजह से बहुत ज्यादा दिक्कत होती है हाथ पेर हमारे ठंड की वजह से सून हो जाते हैं जबकि खजूरी पूसते के किनारे हमारा स्कूल है वैसे ही वहां पर प्रदूषण बहुत ज्यादा होता है और सरकार ने स्कूल इतनी ठंड में खोल दिए हैं जबकि उत्तर प्रदेश के अंदर अभी भी स्कूल बंद है स्कूल अभी तक खोले नहीं गए हैं जब के दिल्ली में भी ठंड उतनी ही पढ़ रही है उत्तर प्रदेश में भी इतनी ही पढ़ रही है ठंड मगर दिल्ली सरकार ने स्कूल खोल दिए हैं स्कूल जाने में समस्याएं तो बहुत हैं बाकी अगर स्कूल नहीं जाते हैं तो हमें टीचर बहुत परेशान करती हैं जबकि मुझे खांसी नजला और बुखार भी चल रहा है फिर भी मुझे स्कूल जाना पड़ रहा है

सिर्फ स्कूल में दाखिला से नहीं मिलेगी तालीम।

शिक्षा पर है फोकस।

बच्चे हैं खुश।

शिक्षा पर दिया जा रहा जोर।

पूर्व निगम पार्षद हाजी आस मो. ने रखे अपने विचार।