दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत ताहिर से हुई ताहिर गर्म कपड़े रेडी पर बेचते हैं ताहिर बताते हैं कि दो ढाई सौ रुपए भी कमाना बहुत मुश्किल है

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी बी ब्लॉक गली नंबर साडे तीन में खंबे पर लगी स्टेट लाइट बहुत दिनों से खराब है स्ट्रीट लाइट सही करने बिजली विभाग से कर्मचारी नहीं आ रहे हैं स्ट्रीट लाइट खराब होने की वजह से पूरी गली में अंधेरा ही अंधेरा है उसका खबा नंबर 245 है

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी खजूरी पुराने थाने के ढलान के पास मेंन 60 फुटा रोड गुप्ता हार्डवेयर के पास खंबे पर लगी स्ट्रीट लाइट खराब है इसका खबा नंबर 103 है स्टेट लाइट खराब होने की वजह से पुरी रोड पर अंधेरा ही अंधेरा है इस की वजह से बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है कई बार यहां के स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को इसकी शिकायत की है और बिजली विभाग के कस्टमर के नंबर पर भी शिकायत की गई है फिर भी स्टेट लाइट सही नहीं कराई जा रही है

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत लाइबा बसी हुई लाइबा बताती है सर्वोदय कन्या विद्यालय खजूरी खास में पढ़ती हूं हमारा स्कूल का समय 7:45 बजे का है सुबह में इतनी ठंड हो रही है कि श्री राम कॉलोनी से खजूरी स्कूल जाने में इतनी ठंड लगती है कि ठंड की वजह से बहुत ज्यादा दिक्कत होती है हाथ पेर हमारे ठंड की वजह से सून हो जाते हैं जबकि खजूरी पूसते के किनारे हमारा स्कूल है वैसे ही वहां पर प्रदूषण बहुत ज्यादा होता है और सरकार ने स्कूल इतनी ठंड में खोल दिए हैं जबकि उत्तर प्रदेश के अंदर अभी भी स्कूल बंद है स्कूल अभी तक खोले नहीं गए हैं जब के दिल्ली में भी ठंड उतनी ही पढ़ रही है उत्तर प्रदेश में भी इतनी ही पढ़ रही है ठंड मगर दिल्ली सरकार ने स्कूल खोल दिए हैं स्कूल जाने में समस्याएं तो बहुत हैं बाकी अगर स्कूल नहीं जाते हैं तो हमें टीचर बहुत परेशान करती हैं जबकि मुझे खांसी नजला और बुखार भी चल रहा है फिर भी मुझे स्कूल जाना पड़ रहा है

सिर्फ स्कूल में दाखिला से नहीं मिलेगी तालीम।

शिक्षा पर है फोकस।

बच्चे हैं खुश।

शिक्षा पर दिया जा रहा जोर।

पूर्व निगम पार्षद हाजी आस मो. ने रखे अपने विचार।