उत्तर प्रदेश राज्य के इटावा से नौमान , साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की इटावा के भरथना ब्लॉक के मुहल्ला शुक्ला गंज के मनरेगा में काम करने वाले दो श्रमिक को काम से निकाला गया। इस पर एक श्रमिक राजेश का कहना है की मनरेगा में काम करते हुए तीन साल हो चुके है लेकिन एक दिन पत्नी के बीमार होने पर पत्नी को हस्पताल लेकर चले गए और ठेकेदार को खबर नहीं दे पाए तो ठेकेदार ने काम से निकाल दिया।