दिल्ली एनसीआर के उद्योग विहार फेज 5 से नन्द किशोर की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से श्रमिक पंकज से हुई। पंकज बताते है कि वो लगभग आठ साल से मारुती इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर 18 स्थित ओरिएंट क्राफ्ट सेवन डी कंपनी में कार्य करते थे। कोरोना काल में कंपनी बंद हो गया लेकिन पीएफ की समस्या उत्पन्न हो रही है। कंपनी से रिजाइन दिए,रिजाइन तो सेट हो गया लेकिन अब तक हिसाब नहीं मिला। अब तक कंपनी से हिसाब के लिए कोई सूचना नहीं मिली। ओरिएंट क्राफ्ट सेवन डी में लगभग 3,500 श्रमिक है जिनका कंपनी से हिसाब लेना बाकी है। कोरोना काल में कंपनी द्वारा कोई सहायता नहीं मिली। कंपनी में बात करने पर वो हिसाब तो बता दिए पर कब तक पैसा मिलेगा वो नहीं बताया। अगर कंपनी कुछ नहीं देगी तो लेबर कोर्ट में केस करेंगे कि अब तक रिजाइन देने के बाद ग्रेच्युटी का हिसाब नहीं मिला