दिल्ली के करावल नगर से शाहनवाज़ की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से श्रमिक जुवैद से हुई। जुवैद सिलाई का काम करते है। काम की स्थिति बहुत ख़राब है। दिवाली त्यौहार नज़दीक है जिस कारण अभी काम चल रहा है लेकिन पहले की तरह नहीं है। पहले 700 रुपए रोज कमा लेते थे मगर अब 300 रुपए तक ही कमा पाते हैं। प्रवासी श्रमिक है और किराए के मकान में रहते है। इतने कम कमाई में खुद का और परिवार का ख़र्च चलाना मुश्किल है।