दिल्ली एनसीआर के उद्योगविहार से नन्द किशोर की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जगदेव चौधरी से हुई। इन्होने बताया कि लॉक डाउन में श्रमिकों को बहुत दिक्कत हुआ। श्रमिकों को जल्दी नौकरी भी नहीं मिलती है। लॉक डाउन में गाँव गए थे ,वहाँ राशन तो मिल रही थी लेकिन नौकरी के लिए कोई अधिकारी पूछने नहीं आए थे। अब लॉक डाउन खुल गया है ,स्थिति ठीक हो रही है। कंपनी में काम कर रहे है ,वहाँ ओवरटाइम मिलता है परन्तु सिंगल पेमेंट ही दिया जाता है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी साक्षात्कार...