मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अपर महामंत्री पीएनएम प्रभारी ने कहां है कि कोरोना संकट काल के लॉक डाउनलोड की अवधि और उसके बाद की विपरीत परिस्थितियों में भी कर्मचारियों द्वारा पूरी निष्ठा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर यूनियन खड़ा रहा। सक्रिय कार्यकर्ताओं के द्वारा और युवा समितियों के ऊर्जावान प्रदर्शन और कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि ईसीआरकेयू ने अपने सांगठनिक कर्तव्य के साथ-साथ मानवीय संवेदनाओं को भी बखूबी निभाया। अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित इस मंडल के रेल कर्मियों ने माल लदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इस आधार पर इस मंडल के रेल कर्मियों के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि की मांग की गई है। साथ ही केंद्र सरकार से भी आग्रह किया गया है कि इस पर सकारात्मक सोच के साथ ही इसके भुगतान की व्यवस्था अभिलंब करें।