हमारी संवाददाता मीना कुमारी की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से हुई। महिला ने बताया कि तमिलनाडु में काम करने अच्छा लगता है। गृह राज्य में कड़ी धुप में मज़दूरी करना पड़ता है तथा पैसे भी ज़्यादा नहीं मिलता है। काम ज़्यादा होने पर भी कम वेतन मिलता है। इसलिए वापस तमिलनाडु जाना चाहते है। तमिलनाडु में काम का मज़दूरी सही से मिलता है। बच्चों की पढ़ाई भी सही से होती है केवल ट्यूशन का ही 1000 रूपए लगता है। लॉक डाउन में कर्ज़ भी बढ़ गया था परन्तु खेत में काम कर अभी स्थिति ठीक हुई