झारखण्ड राज्य के देवघर जिला से शशि भूषण राय मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की दुकान में दुकान का नाम दुकानदार का नाम होना चाहिए क्योंकि अगर हम आपकी दुकान से सामान लेते हैं तो हमें यह याद रहेगा की हम किस दूकान से सामान खरीदे है और वो दूकान कहाँ पर स्थित है

झारखण्ड राज्य के देवघर जिला से शशि भूषण राय मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की आज कल मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिलता है कही जरुरत से अधिक बारिश तो कही पर सूखा जैसी स्तिथि बानी हुई है।

झारखण्ड राज्य केदेवघर जिला से शशिभूषण राय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि प्रशासनकी कमी के कारण लड़कियां और महिलाएं गायब हो रही हैं। यदि प्रशासन मुस्तैद रहेगा तो न अपराध होगा और न ही कोई करने का हिम्मत करेगा। कानून केप्रति लोगों को डर होना चाहिए

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के देवघर जिला ,सरवा प्रखंड ,गंगाजारी पंचायत से शशि भूषण राय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बचपन में बच्चे बहुत नादान होते हैं। बच्चे बहुत स्वतंत्र स्वभाव के साथ खेलते हैं, खाते हैं, पीते हैं।आजकल बच्चों को खेलने के लिए शायद ही कोई जगह मिलती है ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के देओघर जिला से साक्षी भूषण राय मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं की महंगाई चरम सिमा पर है जिस कारण जनता हो परेशानी हो रही है

मेरा नाम सरहोल कुमार है, मैं झारखंड राज्य में रहता हूँ और मेरा सवाल यह है कि बिजली विभाग बिना सोचे समझे बिजली कनेक्शन काट देता है। लोगों की टीम तो उन पर क्या कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि हम लोग फिर से जुड़ सकें और बिजली का बिल भी सौ यूनिट का हो। अगर हम गणना कर लेते हैं, तो हम अधिक ब्याज छोड़ देते हैं, हम इकाई-वार देना चाहते हैं, हम एल. ए. ई. डी. निकाल देते हैं, इसलिए हम किसी भी विसंगतियों आदि को छिपाने पर जोर देते हैं। टिम बर्क बहुत कुछ नहीं करता, वह ढाई घंटे के बीच एक स्लिंग फैन जलाता है और लाइट भी ठीक से नहीं आती है, कट काटता रहता है, इसलिए हम इस पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।