बकरी चोर आधी रात में आए बकरी चोर 15 मिनट में 5 बकरियों को ले उड़े।
रांची में वन विभाग में काम दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी की गई।
जलरेका प्रखंड के ओड़गा पंचयत के ओड़गा अम्बा निवासी शिवशकंर नाग के झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक खाते से 45 हज़ार रूपए की अवैध निकासी का मामला सामने आया। पीड़ित शिवशंकर नाग ने बताया कि उनके खाते से पांच बार 45 हज़ार की अवैध निकासी की गयी। इसके बारे में उन्होंने बैंक शाखा प्रबंधन को एक साल पहले ही लिखित आवेदन देते हुए इसकी शिकायत की थी जिस पर अब तक किसी का ध्यान नहीं गया
टेलीकॉम कंपनियों ने तीन अहम सुधार किया है।
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य से विकास कुमार लोगों को जानकारी दे रहें हैं कि, फेंक कॉल के द्वारा लोगों को ठगा जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले एक व्यक्ति को कॉल आया था की उन्होंने लॉटरी जीती है और वो व्यक्ति समझ नहीं पाए और उनके खाते से पैसे कट गए। तो लोगों से ये कह रहें हैं की फ्रॉड कॉल से सावधान रहें
Facebook ke madhyam se up cm pr aabhadr tipni Karne wale saksh ki talaash me up ats ki teem pahuchi bokaro
Bagodar GT road dorio petrol pump ke pass 35 bori awedh koyla ko kiya jabt
Transcript Unavailable.
उपायुक्त दुमका के निदेशानुसार राशन कार्ड संबंधी शिकायत प्राप्त हुई । जाँच के दौरान सीमा गुप्ता द्वारा बताया गया कि राशन कार्ड संख्या 202007102116 सीमा गुप्ता पति- शशिकान्त प्रसाद के नाम से है जिसमें कुल 04 सदस्य है और इन सभी के नाम से अनाज का उठाव प्रति माह किया जा रहा है।विदित है कि झारखण्ड लक्षित जन वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2017 के कंडिका 04 (III) (f) के अनुसार कार्डधारी को वैसे परिवार जिनके पास कमरों में पक्की दीवारों तथा छत के साथ तीन या इससे अधिक कमरों का मकान हो, अपवर्जन माना गया है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी -सह- प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका द्वारा उक्त राशन कार्ड को रद्द करने के साथ-साथ राशन उठाव की तिथि 10.11.2017 से अबतक उठाये गए राशन की वसूली करने का अनुशंसा भी जिला आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका से की गई है।