Transcript Unavailable.

जिला बोकारो प्रखंड चन्दनक्यारी से गोपाल पाल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से आनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए लोगो से कहते है की राजनितिक दलो के झांसे में ना आये जो साफ-सुथरे छवि वाले दलो के नेता प्रतिनिधितव करेंगे उन्ही का चुनाव करेंगे, भ्रस्टाचार में कमी हो

Transcript Unavailable.

जिला बोकारो प्रखंड चंदंक्यारी से गोपाल कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की चंदंक्यारी अस्पताल में असुविधाओ की कमी है जहा-तहा पानी जमा है और अस्पताल की तरफ से दवा का छिडकाव नहीं किया जाता है लोग मलेरिया की चपेट आ रहे है लोगो को अस्पताल में सुविधा नहीं मिलने के कारण लोगो को दुसरे जगह इलाज के लिए जाते है। बिलिचिंग पावडर मांगने पर कहा जाता है की अभी नहीं है नहीं मिल सकता है। अत: सरकार से अनुरोध है की चंदंक्यारी अस्पताल में सुविधाओ को उपलब्ध कराया जाए

बोकारो,चंदनकियारी से गोपाल कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि इस बार बारिश नही होने से धान की बओई नही हो पाई है। खेत के पास तलाव नही होने के कारन भी लोग सिचाई नही कर पा रहे है। सरकार जहा तालाब होनी चाहिए वह बनवाती नही है और जहा नही चाहिए वह तलाव बनवाती है। अतः सरकार से अनुरोध है कि वो लोगो को खेती करने के लिए और खेतो में सिचाई के लिए पानी उपलब्ध कराये जिससे लोग सही ढंग से खेती कर सके।

बोकारो,चंदनकियारी से गोपाल कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है कि चंदनकियारी के 5 PDS दुकानदारो ने के बैठक की। लोगो का कहना है कि उन दुकानदारो ने 2 महीने का चावल को घपला कर दिया है। जब लोग उनसे पूछने जाते है तो उनका कहना है कि चावल ख़तम हो गया है। अतः झारखण्ड सरकार से यह अपील कर रहे है कि इस तरह चावल ख़तम नही होना चाहिए और अगर होता है तो उसकी पूर्ति की जाए। अगर ये ख़तम नही हुआ है और वो लोग अवैध ढंग से बेच रहे है तो उसकी जाँच की जाए। साथ ही साथ किरोशन तेल का भी बटवारा नही किया जाता है। जब कोई पूछने जाता है तो दुकानदार बोलते है डीलर के पास जाओ डीलर कहता है दुकानदार के पास जाओ। असल बात तो ये है की ये लोग तेल डिपो में ही छोर देते है जाती उन्हें हर ड्राम 400 रुपया मिल सके। इनका कहना है कि सरकार को इस पर कार्यवाही करनी चाहिए और आम जनता को जो परेशानी उठानी पर रही है उसको दूर करना चाहिए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला बोकारो प्रखंड चंदंक्यारी से गोपाल कुमार दास झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की चंदंक्यारी में जन वितरण प्रणाली की दुकानो में अनियमितता बरती जा रही है.जनवरी से अगस्त माह तक मात्र चार बार ही राशन का वितरण किये है 7-2-2014,16-6-2014,28-6-2014,27-7-2014 तारीख को चावल मिला ,लाल कार्ड वालो को अभी तीन माह से राशन वितरण नहीं हुआ.यह माह भी गुजर रहा है पर राशन नहीं मिला राशन डीलरो का कहना है की सरकार के पास राशी ख़त्म हो गयी है इसलिए राशन कहा से मिलेगा।गोपाल जी कहते है की यहाँ पर चंदंक्यारी में जितने भी डीलर है सब चावल घोटाला करने में माहिर है अत: सरकार से अनुरोध है की जाँच की जाए.

Transcript Unavailable.