गोपाल कुमार,बोकारो चन्दनक्यारी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की मुखिया जी द्वारा मनमानी की जा रही है क्योकि पंचायत भवन पर भाड़ा लगाया जा रहा है और अपने जेब में पैसा डाल रहे है। ये कहना चाह रहे है की इसकी जाँच करके मुखिया पर क़ानूनी कार्यवाई करनी चाहिए। सरकारी पंचायत भवन को भाड़े पर नहीं लगाया जाना चाहिए और जिस काम के लिए है उसे उस काम में प्रयोग करना चाहिए।

जिला बोकारो,चन्दनक्यारी से गोपाल कुमार ने झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की चन्दनक्यारी पूर्वी पँचायत में जितने जन-प्रणाली के दुकान है उनके दुकानदारो द्वारा हर महीना सही से राशन का वितरण नहीं किया जाता है। दुकानदारो का कहना है की डीलरो द्वारा राशन नहीं दिए जाने कारण राशन वितरण करने में लेट होता है सरकार को इस बात की जाँच करनी चाहिए क्यूंकि ये दुकानदार किराशन तेल का भी ज्यादा पैसा लेते है सरकार सही से इस बात की जाँच करें ताकि सबको समय से राशन मिल सके

Transcript Unavailable.

बोकारो:चन्दनक्यारी से गोपाल कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि झारखण्ड के जितने भी सरकारी विद्यालय है,आठवी कक्षा से नौवी कक्षा तक के छात्राओ के बीच साईकिल वितरण किया गया है,यह बहुत ख़ुशी की बात है की ऐसे नियम पुरे झारखण्ड में लागु हुआ है,जिससे गरीब बच्चो को साईकिल मिल रहा है परन्तु इनके वहां यानि चन्दनक्यारी में भ्रस्टाचार फैली हुई है. 2,3 और 4 तारीख को उनके वहां साईकिल वितरण किया गया,जिसमे साईकिल के बदले 500 रु लिया जा रहा था और जो बच्चे मैट्रिक परीक्षा दे कर निकल गए है उन्हें साईकिल मिल गया है,परन्तु जो बच्चे अभी पढ़ रहे है उन्हें नही मिला है,इसीलिए इनका सरकार से अनुरोध है की पहले जो गरीब बच्चे पढ़ रहे उन्हें साईकिल मिले और घुस लेने वाले भ्रस्टाचारियों पर क़ानूनी कार्यवाई की जाये।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.