जिला बोकारो,चन्दनकियारी से सुल्तान अंसारी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है कि चन्दनकियारी के बोधमा मोड़ में परीक्षा लिखाकर लौटेते हुए परीक्षार्थीयो ने एक 70 वर्षीय महिला को अपनी गाड़ी कि चपेट में ले लिया जिसमें महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी।घायल महिला को कार चालक ने घटना स्थल के नजदीक एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन गम्भीर चोट के कारण महिला को बेहतरीन इलाज के कारण PGP में रेफर कर दिया गया जहाँ उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है तथा डॉक्टरो ने ऑपरेशन कि सलाह दी है ।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बोकारो,चन्दनक्यारी से सुलतान अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से स्वास्थ्य पर एक नसीहत दे रहे हैं। हर ब्यक्ति अपने अपने काम में ब्यस्त हैं इस दौरान अगर वो बाहर है तो वो बाहर ही कुछ खा लेते हैं जैसे चाय,नास्ता इत्यादि। ऐसे खुले जगह पर खाना जहाँ मक्खी,मच्छर मंडराते रहते हैं, इससे सेहत ख़राब हो सकता है। बताते हैं कि जहाँ तहां कोई ऐसा चीज का सेवन न करें जिससे आप बीमार हो जाएँ।
श्यामपद दास बोकारो,चंदनक्यारी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से झारखंड मोबाइल वाणी सुनने वाले शिवभक्तो को शिवरात्रि की शुभकामनाये दे रहे.
बोकारो,चंदनक्यारी से सुल्तान अंसारी जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक रचना प्रस्तुत कर रहे हैं जिसका नाम है "झारखण्ड कि पुकार कोई करे साकार"।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला बोकारो से गोपाल कुमार झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि बोकारो के चंदनक्यारी प्रखंड में BPL कार्ड धारियो एवं लाल कार्ड धारियो से डीलर मनमानी पैसा लेते हैं और 35 किलो चावल के बजाय 32 किलो चावल दिया जाता है,और किरासन तैल में 14 रुपया लीटर के बजाय 18 रुपया लिया जाता है , जब ग्रामीणो ने एमो साहब से कहा तो एमो साहब ने कोई सुनवाई नहीं किये।