Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

गोपाल कुमार बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की झारखण्ड सरकार गरीब बच्चो के लिए एक पोलिटेक्निक विस्वविध्यालय या कोई डिग्री देने योग्य कोंलेज खोले जिस से गरीब विद्यार्थी दशवी के बाद भी अपनी पढाई पूरी कर सके , गांव में कई ऐसे विधय्र्थी है जो केवल दशवी तक पढाई करने के बाद मंरेगा में काम करने को विवश है

गोपाल कुमार बोकारो चंदंक्यारी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से स्वास्थ सुविधा के बारे में कहते है की चंदनक्यारी में स्वास्थ सुविधा की स्थिती ख़राब है करीब दो लाख की आबादी है एक स्वास्थ भवन बन रहा है पर वह अधुरा बना है स्वास्थ भवन का पैसा खा गए है.डाक्टर समय पर नहीं आते है शाम के 4 बजे स्वास्थ केंद्र जाने से डाक्टर नहीं मिलते है तो अगर स्वास्थ सुविधा को बेहतर किया जाये तो अच्छा रहता।

Transcript Unavailable.

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

April 2, 2014, 9:10 p.m.

Transcript Unavailable.

बोकारो: गोपाल कुमार चन्दनक्यारी,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चो को निःशुल्क शिक्षा देने का प्रावधान है इसके बावजूद चास प्रखंड में 12 -13 वर्ष के बच्चे कचड़े चुनने को विवश हैं.अत: सरकार से अनुरोध है कि वे ऐसे बच्चो को स्कूल में भर्ती करवाए ताकि उन्हें उनका हक़ मिले।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला बोकारो,चंदंक्यारी से गोपाल कुमार झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि महिला आरक्षण की जो बात है तो 50 प्रतिशत महिला आरक्षण होना चाहिए। क्योकि हमारी पहली प्रधानमंत्री इन्द्रागांधी जी जी एक महिला थी और भारत के पहली राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल जी थी और दिग्गज है कुछ ऐसे नेता जो महिला है पर वो आवाज उठाना नही चाहते हैं। सिर्फ आरक्षण देने से काम नहीं होगा और पहले संसद में आरक्षण देना होगा