गोपाल कुमार बोकारो,चंदंक्यारी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से चुनाव आयोग से कहना चाहते है की वे एक ऐसा कानून बनाये जिससे जितने भी राजनितिक दल चुनाव लड़ते है उससे उनकी पोल खुले,क्योंकि चुनाव के दरमियान जब वे घोषणा पत्र में सम्पन्ति का ब्यौरा देते है वे गलत रहता है 1-2 लाख तक का होता है पर जब वे चुनाव जीतकर MLA बन जाते है तो वे हैलीकोप्टर से उड़ने लगते है संसद बन्ने के बाद वे सारा काला धन उजाले में दुसरे देशो में रख देते है अत:सही से उनकी सम्पन्ति की जाँच होनी चाहिए।
गोपाल कुमार बोकारो,चंदंक्यारी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की झारखण्ड सरकार हमेशा करोडो का नुकशान दिखाती है वित् विभाग की ओर से. क्योंकि बिजली बोर्ड द्वारा जितनी बिजली खर्च की जाती है उतनी बिजली बिल की वसूली नहीं होती उदाहरण देते हुए बताते है की चंदंक्यारी के वार्ड नंबर एक में विगत 6 वर्षो से कनेक्शन 20 घरो का है पर बिजली बिल नहीं आता जब भी उस क्षेत्र का बिजली मिस्त्री आता है लोगो से 50 रुपये लेता है और कहता है की बिजली बिल नहीं आता है तब तक आप ऐसे बिजली जलाते रहिये। तो करोडो का नुकसान क्यों नहीं होगा।
जिला बोकारो से गोपाल कुमार झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि चन्दनक्यारी में मॉडल पंचायत में कल रात आठ बजे एक पीसीसी सड़क का निर्माण हो रहा था,उसी रोड में एक सप्ताह पहले काम चल रहा था पर कुछ कारण से बंद था वो काम कल शुरू हुआ,पीसीसी सड़क की ढलाई तो हो गई पर वंहा न कोई ब्लॉक स्टाफ है न ही कोई इंजिनियर है,पर सड़क तो बन गई लेकिन उसमे एक लीटर भी पानी का छिड़काव नहीं किया गया, झारखण्ड सरकार से अनुरोध है की ऐसे भस्टाचार पर रोक लगाई जाए ताकि आम जनता को उसका लाभ मिल सके।
Transcript Unavailable.
गोपाल कुमार बोकारो,चंदंकयारी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की चंदंक्यारी के सरकारी स्कुल में छात्रवृति का पैसा 2 से लेकर 5 क्लास तक में बाटा गया पर 7 क्लास और 8 क्लास के लिए अभी तक छात्रवृति का पैसा नहीं आया है शिक्षक कहते है की पेमेंट ऑन लाइन हो गया पैसा आ जायेगा। ऑन लाइन हो जाने से कई सारी सुविधाए बाधित हो रही है अत:सरकार इस पर विचार करे.
गोपाल कुमार बोकारो,चंदंकयारी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की चंदंक्यारी के सरकारी स्कुलो मे पढाई नहीं होती है क्योंकि सरकार की शिक्षा पध्त्ति ही गलत है जैसे की बच्चा परीक्षा में अच्चा करे या बुरा पर उसे पास कर अगले क्लास में डाल देना है तो ऐसे तो झारखण्ड के गरीब बच्चो का भविष्य अन्धकारमय होगा आगे की पढाई वे अनहि कर पाएंगे क्योंकि उनका आधार ही कमजोर होगा।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.