गोपाल कुमार बोकारो,चंदंक्यारी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से चल रहे अभियान घरेलु हिंसा पर कहते है की बहुत सारे महिला संस्थान घरेलु हिंसा को रोकने में काम कर रही है कानून भी कई सारे बने है पर क्या वास्तव में महिला हिंसा में कमी आई है नहीं क्यो क्योकि अधिकतर घरो में पुरुष शराब पीकर महिलाओ पर हिंसा करते है तो जरुरत है शराब की बिक्री को बंद करने की.
गोपाल कुमार बोकारो,चंदंक्यारी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से चल रहे अभियान घरेलु हिंसा पर कहते है की बहुत सारे महिला संस्थान घरेलु हिंसा को रोकने में काम कर रही है कानून भी कई सारे बने है पर क्या वास्तव में महिला हिंसा में कमी आई है नहीं क्यो क्योकि अधिकतर घरो में पुरुष शराब पीकर महिलाओ पर हिंसा करते है तो जरुरत है शराब की बिक्री को बंद करने की.
Transcript Unavailable.
जिला बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड से गोपाल कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि आज 3 बजे मैट्रिक का रिजल्ट निकलेगा।
Transcript Unavailable.
बोकारो:गोपाल कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी में यह सन्देश दे रहे है कि आज 65 साल हो गए हमारे देश को आज़ाद हुए लेकिन अभी कुछ ऐसे जगह है जहाँ की न तो बिजली है न ही अस्पताल की सुविधा है। मेरा यह संबोधन पूरे देश को है की यदि हमारे देश को विकास की रह में ले जाना है तो सौ साल जैसे की किसान विद्रोह हुआ था। उसी तरह आम जनता को विद्रोह करना होगा।क्योंकि टीवी ,अख़बार में जो कुछ भी पढने में मिलता है की हर पार्टी एक दुसरे का विरोध करती है उसके बाद आदमी सर्कार बनाने के लिए करोरों रूपए खर्च करता है। इसलिए जिस तरह ये नेता देश को मिल कर लूट रहे है उसे तरह हमें मिलजुलकर एक हो कर इनका विरोध करना होगा। जापान एक छोटा सा देश है पर वहां पर भारत से जयदा पैसा है। इसलिए विकास करने के लिए हमें विरोध करना होगा।
Transcript Unavailable.
गोपाल कुमार बोकारो,चंदंक्यारी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से jmv पर चल रहे घरेलू हिंसा पर शिवपूजन हजारी जी बातो को सुनकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहते है की झारखण्ड की सरकार का शिक्षा विभाग पूरी तरह से ख़राब है भ्रस्टाचार चरम सीमा पर है शिक्षक पढ़ाते नहीं ,और तो और शिक्षा पद्धति भी इस तरह बनायीं गयी है की फेल हुए छात्र को भी पास कर दिया जाता है सरकार महिलाओ को शशक्त करने की बात करती है तो कम से कम शिक्षा को मजबूत बनाये महिलाओ को शिक्षित करे जिससे वे जागरूक बन सके और घरेलु हिंसा से बच पाए.
गोपाल कुमार बोकारो,चंदंक्यारी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से चुनाव आयोग से कहना चाहते है की वे एक ऐसा कानून बनाये जिससे जितने भी राजनितिक दल चुनाव लड़ते है उससे उनकी पोल खुले,क्योंकि चुनाव के दरमियान जब वे घोषणा पत्र में सम्पन्ति का ब्यौरा देते है वे गलत रहता है 1-2 लाख तक का होता है पर जब वे चुनाव जीतकर MLA बन जाते है तो वे हैलीकोप्टर से उड़ने लगते है संसद बन्ने के बाद वे सारा काला धन उजाले में दुसरे देशो में रख देते है अत:सही से उनकी सम्पन्ति की जाँच होनी चाहिए।
गोपाल कुमार बोकारो,चंदंक्यारी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से jmv पर चल रहे घरेलू हिंसा पर शिवपूजन हजारी जी बातो को सुनकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहते है की झारखण्ड की सरकार का शिक्षा विभाग पूरी तरह से ख़राब है भ्रस्टाचार चरम सीमा पर है शिक्षक पढ़ाते नहीं ,और तो और शिक्षा पद्धति भी इस तरह बनायीं गयी है की फेल हुए छात्र को भी पास कर दिया जाता है सरकार महिलाओ को शशक्त करने की बात करती है तो कम से कम शिक्षा को मजबूत बनाये महिलाओ को शिक्षित करे जिससे वे जागरूक बन सके और घरेलु हिंसा से बच पाए.
Comments
Transcript Unavailable.
April 23, 2014, 6:16 p.m. | Location: 10: JH, Dhanbad, Baghmara | Tags: DV crea campaign | Category: Social Issues->Domestic violence