बोकारो से गोपाल कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की PDS के तहत डीलर द्वारा लोगो को राशन मनमानी तरीके से दी जा रही है। कभी 2 माह तो कभी 4 माह के अंतराल पर लोगो को राशन दिया जाता है। इन्होने बताया अभी लोगो को 4 माह के बाद राशन दिया गया वो भी तय माप से कम। पूछे जाने पर डीलरों का यह कहना है की 3 माह का राशन लेप्स हो गया। इन्होने सरकार से अनुरोध किया अगर इस तरह की राशन आबंटन होगी तो गरीबो को इस योजना का कोई लाभ नहीं मील सकेगा अतः प्रशासन इस ओर ध्यान दे।

गोपाल कुमार बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की प्रखंड में कूल 7 आगनबाड़ी केंद्र है जिसमे हर आगनबाड़ी के रजिस्टर में 40 से 50 बच्चो के नाम अंकित है परन्तु वहाँ एक भी बच्चा पढ़ने नहीं आता है।एक या दो बच्चे ही आते है जिनको आगनबाड़ी द्वारा भोजन दिया जाता है इस तरह आगनवाड़ी के कर्मचारी और सेविका सरकार द्वारा दिए गए लाभ का फायदा उठा रहे है। इन्होने सरकार से अनुरोध किया की इस पर ध्यान दे ताकि गरीब बच्चो को आगनबाड़ी का लाभ मिले।

गोपाल कुमार बोकारो,चंदंक्यारी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की चंदंक्यारी में 6 बेड वाला अस्पताल आज तक नहीं बन पाया है टेंडर के अनुसार ढाई वर्ष में बन जाना चाहिए था पर नहीं बना है अगर ये अस्पताल बन जाए तो आम जनता और गरीबो के लिए अच्चा होता।सरकार से अनुरोध करते है की योजना पास हो जाती है ठेकेदार को खानापूर्ति के लिए दे दिया जाता है पर जांच नहीं होता है जांच होता तो अब तक अस्पताल बन चूका होता।साथ ही स्वास्थ बिमा कार्ड के अंतर्गत जो सुविधाए मुहैया होनी चाहिए वह नहीं होता जब लोग कार्ड लेकर जोधामोड़ से नीलम अस्पताल जाते है तो वह पर जाँच के नाम पर हजार-दो हजार ले लिया जाता है,आने-जाने का भाडा भी नहीं दिया जाता,खाना का भी पैसा ले लिया जाता है मरीजो से,जो की गलत है अत:झारखण्ड सरकार इन सब अवैध कार्यो की जाँच करे.जिससे गरीब जनता योजनाओ का लाभ ले सके.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

बोकारो:गोपाल कुमार चन्दनक्यारी बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सरकारी स्कूलों की स्थिति काफी खराब है आक तक स्कूली बच्चों को पुस्तके नही दी गई है जबकि परीक्षा होते ही बच्चों को किताबें उपलब्ध करानी चाहिए लेकिन विभाग के सुस्ती के कारन ऐसा नही हो रहा है. इस तरह सरकार स्कूली बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.

बोकारो:गोपाल कुमार ने चन्दनक्यारी बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चन्दनक्यारी प्रखंड में नया गैस कनेक्शन लेने के लिए घुष के तौर पर पैसा देना पड़ रहा है.इस पर एक ग्रामीण ने RTI का प्रयोग कर जानकारी मांगी पर उसे जानकारी नही मिली। अत: सरकार अपील है कि इस ओर ध्यान दें.

Comments


गिरिडीह,बेंगाबाद से लक्ष्मणराम झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रतिक्रिया देते हुए कहते है की गैस कनेक्सन और RTI की जानकारी सरकार उपलब्ध नहीं करा रही है अत: सरकार आम ग्रामीणो के लिए यह नियम को सरलता से उपलब्ध कराये नहीं तो ग्रामीण बाध्य हो जायेंगे भ्रस्ट अफसरों पर कार्रवाई करने के लिए.
Download | Get Embed Code

May 9, 2014, 9:38 p.m. | Location: 10: JH, Bokaro, Chandankiyari | Tags: grievance   RTI   governance   | Category: Govt Schemes->RTI->Grievance

बोकारो,चंदंक्यारी से गोपाल कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की जहा पर बिजली की तार का कार्य हो रहा था वह पर बिजली मिस्त्री से अंबुज बावरी पर तार टूट कर गिर गया और प्रशसन आई उसे पकड़ कर ले गयी अस्पताल भारती कराने बिजली विभाग की इतनी ज्यादा लापरवाही है की हरेक वर्ष कई मिस्त्री बिजली विभाग का कार्य करने के दौरान दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है फिर भी वे टूटे-फूटे तारो और खंभो की मरम्मत नहीं करवाते है अत:बिजली विभाग और प्रशसन ध्यान दे लोग की जान से ना खेले।

बोकारो: गोपाल कुमार चन्दनक्यारी प्रखंड बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि देश में व्याप्त गरीबी को हटाने के शिक्षा को बढ़ावा देना होगा जब हमारा देश शिक्षित होगा तभी देश से गरीबी मिटेगी।