बोकारो,चंदनकियारी से गोपाल पाल मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है कि मंरेगा के काम में गड़बड़ी हो रही है। इनका कहना है कि कागज पर तो सभी मजदूरो का काम दिखाते है मगर सही में सिर्फ 5-6 मजदूरो से ही काम करवाया जाता है वो भी दुसरे शहर से मागवा कर। इस गड़बड़ी के लिए सभी सरकारी कर्मचारियो को कमीशन दिया जाता है। ये सरकार से अनुरोध कर रहे है कि इस गड़बड़ी की जाँच की जाए और जिस मजदूरो को ये काम मिलना चाहिए उन्हें उनक हक़ दिया जाए

Transcript Unavailable.

बोकारो से गोपाल कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की सरकारी विद्यालयो में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ख़राब हो चुकी है। शिक्षको की यह मनोवृति बन गई है की वे पढ़ाएं या नहीं पढाये उन्हें वेटेन अवश्य ही मिल जायेगा इसलिए वे अपनी जिम्मेवारियो से कोशो दूर है और पठन -पठान में रूचि लेना छोड़ दिया है। जब से सर्व शिक्षा अभियान चालू हुआ है पढाई व्यवस्था और भी निम्न हो गई है शिसक सर्व शिक्षा का मतलब भूल गए है अगर ऐसा ही चलता रहा तो अच्छी नौकरी केवल निजी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रो को ही मिलेगा और सरकारी विद्यालय से पढ़े हुए लोग मुर्ख ही रह जायेंगे। लोगो से यह अपील है की वे सामने आकर ऐसी शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में अपनी भूमिका अदा करे।

बोकारो: मदना सोरेन चन्दनक्यारी,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि चन्दनक्यारी क्षेत्र के आदर कुरी गाँव में आज से 10 वर्ष पूर्व बिजली के खम्भे गाड़े गएँ हैं लेकिन आज तक इस गाँव में बिजली नहीं पहुंची है। यहाँ पर बिजली की सुविधा नहीं रहने के कारन यहाँ के निवासियों को तरह -तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।जहाँ किसान सिचाई नहीं कर पाते हैं वहीँ विद्यार्थी पढ़ाई करने से वान्चित रह जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस सम्बन्ध में यहाँ के लोगो ने कई बार सांसद और विधायक से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुआ।

जिला बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड से गोपाल कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि 2012-13 के रिपोर्ट के अनुशार हर स्कूल में शिक्षक की काफी कमी है।जिसके कारन सरकारी स्कूल में पढाई ठीक से नहीं हो रही है।अत:खाली पदों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

बोकारो:चंदंक्यारी से गोपाल कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की अंगनवाड़ी केंद्र की जाँच किया जाये,क्यूंकि

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.