कोडरमा: तुलसी कुमार जी कोडरमा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सभी सरकारी स्कूलो में शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के अनुसार मुफ्त में बच्चो को किताब-कापी, ड्रेस आदि देने का प्रावधान है लेकिन कोडरमा जिले के कई स्कूलों में पुराने किताब को ही छात्रो से वापस लेकर छात्रो के बिच वितरण किया जा रहा है. जो की न तो पर्याप्त है और ना ही किताबे सही सलामत है, जिससे बच्चो को गुणवतापूर्ण शिक्षा नही मिल रहा है। यही वजह है कि आज हर अभिभावक अपने बच्चो को निजी स्कूलो में पढाना चाहते है.अत: विद्यार्थी का हथियार होता है पुस्तक और अगर हथियार ही न रहे तो बच्चे पढ़ेंगे कैसे इसलिए बच्चो को उनका हक़ मिलना चाहिए।
कोडरमा: तुलसी कुमार जी कोडरमा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि प्रशासन के मिली भगत से कोडरमा जिले में अवैध खनन हो रहा है जिससे कोडरमा के हरे भरे जंगल विरान होता जा रहा है.अधिकतर जंगल, प्राकृतिक संसाधन को लुट कर अपना घर भर लेना चाहते हैं लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इस तरह के कार्य से पर्यावरण पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है और इसका सीधा असर हम सभी लोगो पर पड़ रहा है.
विनती विश्वकर्मा,कोडरमा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहती है की महिला हिंसा अज के तौर में देखा जाए तो सदियों से लेकर आज तक हमारे देश में सरे चीज में अधिकार पुरुषो को दिया जाता है चाहे वह पढाई-लिखाई या फिर खाना-पीना या जमीन-जायजाद सभी में पुरुष के हाथ में होता है फिर चाहे वह पिता,भाई या पति हो जबकि महिलाओ को अपना कोई अधिकार नहीं दिया जाता है और न ही घर होता है और न ही उसके नाम से जमीं जायजात होता है और न ही उसके नाम से सम्पति होता है.इनका सुझाव है की अगर ऐसा कोई कानून बने की जितना अधिकार पुरुष को है उतना ही अधिकार महिला को भी मिले।क्योकि हो सकता है सम्पति के कारण महिलाओ को कदर किया जाए और उसे सम्मान मिलेगा।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
कोडरमा से संजय जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की कोडरमा जिले में ऑटो चालक के द्वारा सड़क हादसे में एक की मौत हो गयी और कई गंभीर रूप से घायल भी हो गये।
Transcript Unavailable.