कोडरमा से संजय साजन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की कोडरमा प्रखंड के DC महोदय द्वारा एक बैठक आयोजैत की जिस में अन्य अधिकारी भी उपस्तिथ थे और जिले के विकास के मुद्दो पर बात-चित की गई।

कोडरमा से कपिलदेव चौधरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की प्रखंड में इनदिनों काफी गर्मी है और अधिकांश चापाकल ख़राब पड़े है जिस से पानी की काफी समस्या हो रही है। इन्होने प्रशासन से इस ओर ध्यान देने का आग्रह किया है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला कोडरमा से ओमकार विश्वकर्मा मोबाईल वाणी एक माध्यम से बताते हैं कि कोडरमा जिला के अंतर्गत डोमचांच प्रखंड के बग्रिडीह पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति बहुत ही ख़राब है वंहा न सेविका आती है न सहायिका और बच्चे भी नहीं आते हैं और सहायिका अपने घर पर ही केंद्र के रजिस्टर और खाता बही का काम पूरा कर लेती है और ग्रामीणो के विरोध करने पर कहती हैं की आपको जो करना है कर लीजिये,इस मामले पर स्थानीय लोगो द्वारा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को पत्र लिखा था पर आयोग द्वारा भी अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है इसलिए ग्रामीणो में विभाग के करवाई पर खेद जताया है।

जिला कोडरमा से ओमकार विश्वकर्मा मोबाईल वाणी एक माध्यम से बताते हैं कि कोडरमा जिला के अंतर्गत मेघातरी पंचायत ये विधवाओ के पंचायत के नाम से जाना जाता है उस गाओं में रहने वाली जितनी भी महिलाए हैं उसमे 80 प्रतिशत महिलाए हैं उसका मूल कारण यह है कि वंहा का जो पेयजल स्रोत है वह पूरी तरह दूषित है वंहा पिने के लिए उचित पानी नहीं मिलता है जिस कारण वंहा लोगो में मृत्यु दर बढ़ गया है और वंहा जो भी बच्चा पैदा हो रह है वो विकलांग पैदा हो रहा है,यह बहुत ही गंभीर समस्या है मेघातरी पंचायत के वाशियो के लिए की आज तक वंहा पर जिला प्रसाशन की और से कोई ठोश पहल नहीं हो रहा है,जंगल में बसा यह गाओं कोडरमा मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दुरी पर है ओए उसके देखे रेख और संरक्षण में कोई भी जिला प्रसाशन उस ओर जाना नहीं चाहता है क्योकि वह जंगल में पड़ता है यह बहुत ही गंभीर समस्या है।

Transcript Unavailable.

ओमकार विश्वकर्मा कोडरमा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की गांव में अब भी लोगो में छुआ-छूत को लेकर भेद-भाव है। इन्हीने बताया गांव की एक महिला है जिनका नाम शांति देवी है लोग इन्हे डायन करार दे कर इनके साथ भेद भाव कर रहे है सुबह इनका चेहरा देखना तक अशुभ मानते है। इस तरह इन्हे गांव वालो की प्रताड़ना सहनी पड़ रही है। इनके द्वारा शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नही की गई है

Transcript Unavailable.