जिला कोडरमा से विनती देवी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि लोगो के अनुसार यह जानकारी मिली है की इंदिरा आवास चुनाव में मुखिया के द्वारा ५०० रूपये लिए जा रहे है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कोडरमा से संजय साजन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि कोडरमा रेलवे स्टेशन से नवाडीह स्टेशन तक चलने वाली ट्रेन की एक साल पुरे होने की ख़ुशी में सतिओन मास्टर ने नारियल फोड़े, सभी को मिठाई खिलाये और पोउए रेल परिवारों ने केक काटे।

कोडरमा से संजय साजन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि झुमरीतलैया में आयोजित बंद को वापस ले लिए गया है,बताया जाता है कि रेल भाड़ा की लगातार वृद्धि के कारण jmm के द्वारा बंध का ऐलान किया गया था,जिसे आज वापस ले लिया गया।

Transcript Unavailable.

बसंत मेहता कोडरमा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की कोडरमा जिला अंतर्गत सभी पारा शिक्षको का वेतन पिछले पांच माह से रहा है जिससे वे आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे है और परेशानी झेल रहे है सरकार भी उनकी बात नहीं सुन रहे यही और इस समस्या का असर प्रखंड के विद्यालयो के पठन-पाठन पर पड़ रहा है.

जिला कोडरमा से संजय साजन मोबाईल के माध्यम से बताते हैं कि हजारीबाग़ प्रमंडल के आयुक्त एस एस मीणा ने कोडरमा सम्हरालय कक्ष में बैठक की इस बैठक में के रवि कुमार,संगीता कुमारी,डी डी सी अभय कुमार एस डी ओ सुनील कुमार समित जिले के कई पधादिकारी उपस्थित थे। बैठक में स्मार्ट कार्ड वितरण को लेकर कोडरमा सी ओ की जम कर खिचाई की तथा स्मार्ट कार्ड की प्रगति को बढाने का निर्णय लिया ,बैठक में कमीश्नर एस एस मीणा ने कोडरमा जिला में चल रहे योजनाओ को और तेजी लाने का निर्देश दिया

कोडरमा से बसंत मेहता झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि कोडरमा जिले में भू-माफियाओं का दादागिरी चल रहा है जिससे ग़रीबो का ज़मीन छीना जा रहा है, और इसमें पुलिस कुछ नही कर रही है, जब ग़रीब लोग पुलिस के पास अपनी गुहार लगाते हैं तो भी पुलिस इसका साथ नहीं देती है, क्यूंकी पुलिस भी इसके साथ मिले हुए होते हैं, बताते हैं कि अभी डॉमचांच मे पुलिस के मदद से भू-माफियाओं द्वारा दो ऐसे घर बन गये हैं जो ग़रीबो का ज़मीन है जो की ग़रीबो के साथ नाइंसाफी है |

Transcript Unavailable.