राजुकुमार नटित मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि जिला धनबाद,प्रखंड धनबाद,पंचायत दुराइडीह, करितांड बस्ती अंतर्गत करोड़ो रुपये के लागत से कतरी नदी पर पुल का निर्माण कराया गया पर अभी तक कतरी नदी के दोनों ओर रोड से नहीं जोड़ा गया है। बहुत दुःख से साथ उन्होंने यह कहा कि डीसी,एसपी,राज्यपाल,मुख्यमंत्री,ग्रामीण सचिव, तमाम अधिकारी को उन्होंने पत्र लिखा और सरकारी जमीन को मुक्त कराया पर आज तक रोड नहीं बना और धनबाद के डीसी द्वारा जहाँ-तहाँ पुल बनाकर पैसे को बर्बाद किया जा रहा है।

जिला धनबाद से बीरबल महतो मोबाईल वाणी के माध्यम से एक कविता सूना रहे है जिसका शीर्षक है रक्षा बंधन

गोमोह से खीरु महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बोलबम -कावंरिया पर एक गीत प्रस्तुत कर रहे है,जिसमे इन्होंने कहा है कि सुल्तानगंज में बाबा भोले नाथ को जल चढ़ाने पर कावंरियो को काफी ख़ुशी हुई है।

Transcript Unavailable.

तफाजुल आजाद,धनबाद से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि सावन की दूसरी सोमवारी पर विभिन्न शिवालयों को सजाया गया है साथ ही काफी संख्या में महिला-पुरुषो ने विभिन्न मंदिरो में जलाभिषेक किया।इसको लेकर काफी चहल-पहल देखी जा रही है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला-धनबाद से सफाजिल आजाद जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बारिश के अच्छे असर को देखते हुए तोपचांची के सभी क्षेत्रो में किसान काफी जोश के साथ खेती में लगे हुए है और यहाँ बढ़े पैमाने पर धान रोपण का काम किया जा रहा है,

धनबाद जिले के महुदा प्रखंड से बीरबल महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि झारखण्ड सरकार और केंद्र सरकार से निवेदन करना चाहता हूँ कि बी.पी.एल. एवं अंत्योदय कार्ड के द्वारा जो राशन दिया जा रहा है उसके साथ गरीब लोगो को उचित मूल्य का वस्त्र भी वितरण किया जाये, क्यूँकि आज हमारे समाज में बेरोजगारी और महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोगो को भोजन से अधिक कपड़ो का मूल्य चुकाना पड़ता है इसलिए राशन के साथ-साथ जितने भी गरीब बी.पी.एल. एवं अंत्योदय कार्डधारी है उन्हें ये सेवा दी जाये,

Transcript Unavailable.