Transcript Unavailable.
दीपक कुमार हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से jmv सुननेवालो को दीपावली कि शुभकामनाये दे रहे है साथ ही सभी लोगो को पटाका मुक्त दीपावली मानाने का सन्देश दे रहे है.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
अशोक कुमार साथ में बसंती देवी हजारीबाग,देवकुली से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि भारी वर्षा में इनका मिटटी का घर धस गया है और सब्जी कि खेती भी बर्बाद हो गयी,इंदिरा आवास नहीं मिला है सरपंच और मुखिया के पास जाने से कहते है कि नहीं मिलेगा अत:ये कहती है कि जो भी सरकारी सुविधाये आम जनता के लिए है वो सब नहीं मिल रही सरकार को दोषी अफसरो पर कारवाई करनी चाहिए और गरीब जनता कि मदद करनी चाहिए।
जिला हजारीबाग के सादर प्रखंड से अशोक कुमार साथ सूरज कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनके गांव में सड़क,बिजली कि काफी समस्या है। बरसात के दिनो में नाली का पानी सड़क में बहता है। और बिजली भी बरसात के दिनों में 14,15घंटा रहता है। अत:इस समस्या को ध्यान दे और इस समस्या को दूर करे।
जिला हजारिबाघ के सादर प्रखंड से दीपक कुमार सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की झारखण्ड में बेरोजगारो की संख्या बढती जा रही है।मुख्य मंत्री से युवाओ को काफी उम्मीद है। लेकिन वो भी पूरा होते नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने सपथ लिए थे की जल्द से जल्द स्थानीय निति बने जाएगी और सभी बेरोजगारो को रोजगार दिया जाएगा।
Transcript Unavailable.
जिला हज़ारिबाघ के सादर प्रखंड से राम प्रवेश सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की