Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

प्रखंड बाघमारा, जिला धनबाद से रूपेश कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बाघमारा प्रखंड स्थित महुदा में रवि महतो उच्च विद्यालय जाने वाले स्कूली बच्चों को रेल लाइन पार करके जाना होता है। गौरतलब हैं कि ज्यादातर रेल गाड़ी के सेंटिंग में रहने के कारन स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर रेल डब्बा के नीचे से रेलवे लाइन पार करने को मजबूर हैं।इस तरह रेल लाइन पार करने के दौरान कई घटनाये घाटी है जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ रेल प्रशासन जिम्मेदार है। अतः रेलवे प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन को इस ओर ध्यान केंद्रित करते हुए ओवर ब्रिज बनाने की आवश्यकता है। दोस्तों अगर आप भी इनकी तरह कोई जानकारी मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरुर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800097458 पर

बीरबल महतो,धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से किसान पर आधारित गीत प्रस्तुत कर रहे है जिसमे बता रहे है की सावन आया है जो अपने साथ हरियाली लाया है साथ ही खेत,नदी और तालाबो में पानी भर आया है जो सुखी थी धरती अब गीली हो गयी है।दोस्तो अगर अाप भी इसी तरह के गीत-संगीत,कविताएं रिकॉर्ड कराना चाहते है तो मिस्ड कॉल दे निशुल्क नंबर 08800097458 पर।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

ग्राम-महुदा,प्रखंड-बाघमारा,जिला-धनबाद,झारखण्ड से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता प्रस्तुत कर रहे है जिसमे उन्होने पर्यावरण की रक्षा को दर्शाया है, दोस्तो अगर आप भी कोई गीत,कविता या शायरी मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल करें निःशुल्क नंबर -08800097458 पर।

ग्राम-मोहदा,प्रखंड-बाघमारा,जिला-धनबाद,झारखण्ड से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता प्रस्तुत कर रहे है जिसमे उन्होने शराब से हो रहे विनाश को दर्शाया है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.