Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
ग्राम-डोमनपुर,प्रखंड-बाघमारा, जिला-धनबाद,झारखण्ड से गंगाधर महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से एक फ़िल्मी गीत प्रस्तुत कर रहे है।
Transcript Unavailable.
धनबाद जिले के महुदा ग्राम से बीरबल महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत कर रहे है, जिसमे उन्होंने रक्षाबंधन को दर्शाया है,
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला धनबाद बाघमारा से बीरबल महतो मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि मनरेगा के द्वारा किस प्रकार पैसा की लूट होती है यह देखने को मिला,बाघमारा प्रखंड के अंतर्गत छत्रुताड़ पंचायत में डोभा योजना मनरेगा के द्वारा जो डोभा बन रहा है उसमे से बहुत से लोगो को जो मनरेगा में काम किये है उनके खाता में भी पैसा भेजा गया है और जो नहीं किये हैं उनके खाता में भी 2000 रुपया भेजा गया है,ये सारा पैसा एक ही व्यक्ति जो इस काम को करवा रहे हैं वो मांग रहे है और दबाव भी दे रहे है की अगर वो पैसा नहीं देंगे तो उनका इंदरा आवास इत्यादि जो भी ब्लॉक से मिलने वाला सुविधा है वो नहीं मिलेगा,इसलिए जो भी पैसा खाता में है उसे दे दीजिये,यंहा के गरीब मजदुर डर से पैसा निकाल कर उन्हें दे रहे हैं,झारखण्ड सरकार से निवेदन है की इसकी सही से जांच की जाए कि छत्रुताड़ पंचायत में मनरेगा के द्वारा जो काम किया जा रहा है वो सही है या गलत-गलत हाजरी बनाकर भेजा गया है जिससे बैंक में पैसा आया है उस पैसा का बंदरबांट हो रहा है।