Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड से गंगाधर महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उमा की कहानी बहुत ही अच्छी है,और प्रेरणादायी है, लड़कियाँ भी उमा की तरह मन लगाकर पढ़ाई करे, जिससे देश एवं समाज में एक मिशाल बन सके और अपना सपना पूरा कर सके, अगर प्रतिभा और आत्मविश्वास आपके पास होगी,तो मंजिल भी आपको मिल जाएगी।
जिला धनबाद बाघमारा से गंगाधर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की उमा के बारे में बहुत सारे लोगो ने जो भी बाते बताए वो सही है कई जगह समूह में अत्यधिक छेड़खानी की संभावना होती है।इसलिए लड़कियों को 2,4 के समूह में स्कूल जाना चाहिए।इस तरह की घटना पर पुलिस को सख्त करवाई करनी चाहिए।और लड़कियों को हर बात अपने घरवालो से खुल कर करनी चाहिए।
Transcript Unavailable.
जिला धनबाद प्रखंड बाघमारा से मदन लाल चौहान जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की धनबाद काला हीरे की नदी है, इस हीरे को धरती से चीरकर मजदुर बडे जतन से निकालते है और धन अर्जित करने के साथ साथ राष्ट्र का नाम भी ऊंचा करते है। 1972 ईस्वी से भारत कोकिंग कोल लिमिटेड कंपनी धनबाद में संचालित है यहाँ धरती के गर्भ में कोयला भारी मात्रा में होने के कारण जहां-तहां बीसीसीएल द्वारा परियोजना बनाकर कोयला निकाला गया कही किसानों के जमीन पर तो कही रैयतों के जमीन पर। कोयला निकालने के लिए उत्खनन पूर्व बीसीसीएल द्वारा एग्रीमेंट भी किया जाता रहा है किन्तु अपना हक़ लेने के लिए विस्थपितों को या तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ता है या तो पूरा परिवार धरना,अनशन पर बैठते है लेकिन इसके बदले उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है और आश्वासन दें कर बीसीसीएल अपना उल्लू सीधा कर निकल जाती है। बाघमारा प्रखंड अन्तर्गत ग्राम जयरामडीह एवम बांद्रा ,बगड़ा की जनता 20 वर्षो से नौकरी की इंतज़ार में लोग बैठे हैं,पर आज तक उन्हें नौकरी नहीं मिली मिली ,मिली तो सिर्फ 2-3 डिसमिल जमीन और लाचारी।
Transcript Unavailable.