जिला धनबाद प्रखंड बाघमारा से बीरबल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से सड़क के अतिक्रमण पर एक कविता प्रस्तुत कर रहे है जिसके माध्यम से वे आम जनता के साथ साथ नगर निगम प्रशासन को सडको को अतिक्रमण मुक्त बनाने का सन्देश दे रहे है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
धनबाद, बाघमारा से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि धनबाद से 20 किमी की दुरी पर महुदा में 21 कोलयरी चलता था,जिसके कारण यहाँ 25-30 गाँव के लोगो को ठेकेदारी में काम मिला था और इससे सभी के परिवार आराम से जीवन-यापन कर रहे थे,परंतु कोलयरी को प्रबंधक ने किसी कारण वस अपनी मनमानी रवैये से बंद कर दिया जोकि अभी भी वहां बहुत सारे कोयले है, परंतु उनके मनमानी रवैये के कारण कोलयरी बंद हो जाने से वहां भुखमरी की समस्या पैदा हो गयी है,लगभग 25-30 गांव के लोग बेरोजगार हो गए है। यदि फिर से कम से काम ठेकेदारी के द्वारा भी खदान के कार्य चालु किया जाये तो बेरोजगारी दूर हो सकता है, लोग फिर से खुशहाल हो सकते है। गरीबी इतनी बढ़ गयी है,कोलयरी से जमीन भी बर्बाद हो गए जिसके कारण वहां किसी भी प्रकार का खेती नही हो पाती है क्योंकि जमीन पूरी खोखला हो चुकी है। अतः यहाँ के लोगो के बचाव का एकमात्र उपाय यह है कि फिर से खदान को चालू करना ताकि बेरोजगार को रोजगार मिल सके और बाल-बच्चे अच्छी तरह से पढ़ाई कर सके।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
धनबाद से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से त्यौहार पर एक कविता प्रस्तुत कर रहे है। जिसमे इन्होंने कहा है कि दुर्गा पूजा का त्यौहार में नए कपड़ो का इन्तजार करते है सब,बच्चो को मेला प्यारा लगता है,त्यौहार उमंग और खुशियो की सौगात लाता है , त्यौहार का मतलब ही होता है प्यार,त्यौहार में दुश्मनी छोड़ कर सबके गले लगाए जाते है।