Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड से बीरबल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम कहते हैं कि शुद्ध पेयजल सभी के लिए जरुरी है।लेकिन बाघमारा प्रखंड में लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा नहीं मिल रही है।इस प्रखंड में जितने भी कुआं और तालाब और नलकूप हैं वह सभी जल्दी ही सुख जाते हैं जिससे लोगों को काफी दिक्क़ते होती हैं।वे कहते हैं कि इन क्षेत्रों में एक समस्या यह भी है कि कोयला खदान के कारण पानी काफी गन्दा निकलता है लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान नहीं देते हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड से बीरबल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता प्रस्तुत कर रहे हैं। इस कविता के माध्यम से यह बताते हैं कि हमारे जीवन में पानी का बहुत बड़ा महत्व है। इसलिए यह कहा जाता है कि जल ही जीवन है। जल की आवश्यकता मनुष्य के साथ-साथ जीव जन्तुओं को भी होती है। जल से मिलता है सभी को बल। बाघमारा प्रखंड के लोगों को अशुद्ध जल पीने की हो गई है मज़बूरी। क्योंकि कोयला की खान से पूरी धरती खोखली हो गई है। शुद्ध जल के अभाव में लोग कई बीमारी से ग्रसित हो गई है। इस समस्या पर जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नहीं देते हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

महुदा बाघमारा धनबाद से बीरबल महतो के दुवारा मोबइल वाणी में चल रहे जनता रिपोर्ट कर्यक्रम में इस वर्ष आये आम बजट के संदर्व में उनका वक्तव ये है की एसे बजट से आम और गरीब जनता को कोई लाभ नहीं मिलता और नहीं जमीनी अस्तर पे कोई बदलाव दिखेगा।