झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के इचाक प्रखंड से टेकनारायण प्रसाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि भारत में समय समय पर त्यौहार आते रहते हैं। त्यौहार के आते ही लोगों में परिवर्तनशील माहौल तैयार करना चाहिए।ऐसा देखा जाता हैं कि त्योहार आते ही भाईचारा,सौहार्द बनाए रखने के लिए सारे समुदाय के लोग एवं प्रशासन मिल कर शांति समिति गठित करती हैं। परन्तु असामाजिक तत्वों के कारण कई बार शांति पूर्ण माहौल भंग हो जाती हैं।जो लोग शांति भंग करने में तुल्य रहते हैं उन लोगों पर कड़ी कारवाही की जानी चाहिए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के इचाक प्रखंड से टिकनारायण प्रसाद झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इचाक प्रखंड में किसानों की स्थिति दयनीय बनी हुई हैं। थोड़ी बहुत जो बारिश हुई उससे 30 प्रतिशत धान की रोपाई हो चुकी थी।परन्तु पंद्रह दिनों से कड़ी धूप हो रही हैं। जिसके कारण धान सूखते जा रहे हैं। किसानों की सारी पूँजी इसमें लग चुकी हैं जिस कारण किसान भाई काफ़ी परेशान हैं।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के इचाक प्रखंड से टीकनारायण प्रसाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि धान धुप की वज़ह से सूख रही हैं। इस कारण किसानों में उदासी छाई हुई हैं। हल्की बारिश होने से आधा रोपाई हो चुकी हैं परन्तु धूप अधिक हो जाने की वज़ह से धान मरने की स्थिति में आ गई हैं। साथ ही किसानों को भी कड़ी धूप का सामना करना पड़ रहा हैं। उनका सारा पूँजी व परिश्रम व्यर्थ चला गया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला से टिकनारायण प्रसाद झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि जनता के स्वास्थ्य के विषय में प्रधानमंत्री द्वारा स्वास्थ्य अभियान पुरे भारत देश में चलाया गया है। परन्तु यह देखा जा रहा है कि इचाक प्रखंड अंतर्गत स्वक्षता के नाम पर कोई कार्य नहीं किया गया है। कई जगहों पर शौचालय बनाया गया है लेकिन उसमें कोई भी गुणवक्ता नहीं है जिसके कारण शौचालय का उपयोग जनता नहीं कर पा रहें हैं

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के इचाक प्रखंड से टेकनारायण प्रसाद कुशवाहा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि हजारीबाग निर्मल महतो पार्क के बगल में कूड़े का अम्बार लगा हुआ था। इससे चारों ओर गंदगी फैली रहती थी एवं काफी दुर्गन्ध आने लगा था। इस रास्ते से आवगमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। इस खबर को मोबाइल वाणी में प्रसारित किया गया और पदाधिकारियों को फॉरवर्ड कर सुनाया गया। इस खबर को सुनकर हजारीबाग के उपायुक्त सीआरपीएफ के जवानो के साथ सफाई अभियान में जुट गए। जिन-जिन जगहों पर गंदगियाँ फैली हुई थी उन जगहों पर जवानों की मदद से सफाई की गई।