Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की कुछ वर्ष पूर्व आंगन वाड़ी की सेविका सेवान्रिवित हो गई थी उनके बाद से किसी भी सेविका की नियुक्ति नहीं हुई है,जिसे से पठान पठान प्रभावित हो रही है,पास के गांव की ही एक सेविका है जो दोनो आंगन वाड़ी को चला रही है जिस से दोनो जगहो पर पढाई बाधित हो रही है, उपयुक्त को कई बार इस पर शिकायत की गई है परन्तु इस ओर किन्ही का ध्यान नही आया है

दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना कहते है की 5 वर्ष पूर्व प्रखंड में विभाग द्वारा आंगन वाड़ी सभा का निर्माण कराया गया था जिसे अब तक सुपुर्द नहीं किया गया है जिससे इसका संचालन सेविका के घर में ही करना पड़ता है, जहा बच्चो की बैठने तक की सुविधा नहीं है, बरसात के दिनो में समस्या और भी जटिल हो जाती है, और एक तरफ बना हुआ भवन बिना उपयोग के ही जर्जर की दशा में है

Transcript Unavailable.

साधन सेन दुमका रानेस्वर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की जमीं मालिक द्वारा एक सिचाई युक्त तालाब जो 16 बीघा में है जिससे किसान सिचाई के लिए प्रयोग करते है उसको भर कर खेत बनाया जा रहा है इसकि शिकायत ग्रामीणो ने लिखित की है.

जिला दुमका से सदन हुसैन झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि पाठ्जोड पंचायत के नंदना गाव में भूमि संरक्षण विभाग कि ओर से रा तालाब का निर्माण कराया जा रहा है,इसमें जो लोग किसान हैं उन्हें खबर नहीं किया गया है,और बिचौलियो के मिली भगत से एक कमिटी बनया गया है,कमिटी के माध्यम से यंहा काम कराया जायेगा,परगतिशील किसान समिति के अध्य्क्ष सुशील चन्द्र मांझी ने बताया कि सिचाई तालाब कि मरमती अच्छा से किया जाए तो तालाब में पानी सालो भर रहेगा

जिला दुमका:रानेश्वर, से शाधन सेन ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इन दिनो वहाँ के किसान गरमा धन कि खेती कर रहे है और इनका मानना है कि गरमा धन कि खेती खरीफ कि खेती से ज्यादा होती है

जिला दुमका,रानेश्वर से सपन कुमार मंडल ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहा कि आशा गो स्थित भारत सेवा समिति संघ में तीन दिवसीय धार्मिक अनुस्ठान आज सम्पन हो गया इस द्वौरान संस्कृतन,गीता पाठ,शोभा यात्रा और प्रसाद का वितरण किया गया

जिला दुमका से सपन कुमार मंडल झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि मसान जोड़ थाना क्षेत्र के पर्यटक स्थल मसान जोड़ डेम में एक नवजात शिशु का शव तैर रहा है,स्तानीय लोगो का कहना है की डैम में शव 5 दिनो से तैर रहा है,इस पर प्रशासन का भी ध्यान नहीं है।