दुमका से शाधन सेन ने झारखण्ड मोबाईल वाणी को बताया कि वहाँ के मध्य विधालय सुखजोड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक और मीड दे मील के सचिव के मनमानी रवैये के कारण तीन दिन से बच्चे स्कूल नहीं जा रहे है यहाँ पे मध्याहन भोजन में घोटाला,विद्यालय निर्माण में खराब सामान लगाने एवं अभिभावको से दुर्व्यवहार करने का भी आरोप है और इसकी शिकायत एक महीना पहले कि गयी है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है

जिला दुमका,रानेश्वर से शाधन सेन ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि रानी ग्राम मध्य विद्यालय स्कूल मैदान में जो स्टेडियम का काम लम्बे समय से बंद था कल से काम शुरू होगा जमीन विवाद के कारण काम नहीं हो रहा था.

दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तरफ से गांव में पानी के लिए पानी टंकी और पाइपलाइन की व्यवस्था की गई है परन्तु इसके संचालन के लिए बिजली ही उपलब्ध नहीं है, विगत एक वर्षो से यंहा पेयजल की समस्या बनी हुई है, इन्होने कहा प्रशासन से बिजली के लिए आवेदन किया गया है परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है

Transcript Unavailable.

दुमका: शाधन सेन रानेश्वर दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज भारत सेवा श्रम संघ पात्रा के आवासीय विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने संघ के 10वां वार्षिक उत्सव के अवसर पर एक निकली।

जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की रानीश्वर दुमका में पहली बार इंटर परीक्षा का केन्द्र बन रहा है।

सधन सेन,दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की मनरेगा योगना के तहत काम मांगो अभियान हेतु नुकड़ -नाटक का आयोजन किया गया है,इसके माध्यम से काम मांगो योजना को ग्रामीणो तक जानकारी दिया गया।

दुमका रानेश्वर से शाधन सेन ने झारखण्ड मोबाईल वाणी को बताया कि यहाँपे २२० विद्यालयो में से ८८ विद्यालयो में शौचालयो कि स्तिथि बहुत ख़राब है और २० स्कूलो में से ४ स्कूलो में शौचालय बना ही नहीं है और १६ स्कूलो में आधा अधूरा ही बना है

दुमका से शाधन सेन ने झारखण्ड मोबाईल वाणी को बताया कि वहाँ के उच्च विधालय के सचिव के मनमानी रवैये के कारण तीन दिन से बच्चे स्कूल नहीं जा रहे है यहाँ पे मध्याहन भोजन में घोटाला,विद्यालय निर्माण में खराब सामान लगाने एवं अभिभावको से दुर्व्यवहार करने का भी आरोप है और इसकी शिकायत एक महीना पहले कि गयी है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है

Transcript Unavailable.