दुमका:शाधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि रानेश्वर में एक विवाहिता ने घरेलु विवाद के कारन फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली.पुलिस ने शव को कब्जे में कर मामले की छानबीन कर रही है.

दुमका,रानेस्वर से असंमणि गांव से सपन कुमार मण्ड़ल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की प्रखंड क्षेत्र के 55 आंदोलनकारी को सम्मानित किया गया है इस बात को लेकर रानेस्वर प्रखंड में हरः है सभी सम्मानित 55 आंदोलनकारी को पेंसन दिया जायेगा।

दुमका,रानेस्वर से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे कि वर्ष 2013 क्षेत्र के तीन विद्यालय को उच्च विद्यालय में तब्दील किया गया था ये स्कुल है नांदना,रणबांध और डुमरा इन तीनो विद्यालय में अतरिक्त शिक्षक नियुक्त नहीं किया गया है विषयवार शिक्षक की कमी के कारन विद्यार्थियो को पढने में परेशानी आ रही है अत:सरकार इस पर ध्यान दे.

Transcript Unavailable.

जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं की पाठजोर के नना गाँव में महिला समिति के सदस्यो ने गाँव में शराब बनाने एवं बेचने में पूरी तरह से पावंदी लगा दी है,जिससे महिलाओ को मावोवादियो द्वारा बार-बार धमकी मिल रही थी पर पुलिस ने महिलाओ की मदद की जिससे महिलाओ ने सफलता हासिल हुई।

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला दुमका ने रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की सितजोदा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 2का हाल बेहाल हो गया है यह केंद्र सितजोदा परिषद् में स्थित है।ग्रामीणो के अनुसार जयंती पाल नियमित समय में केंद्र पर नहीं पहुचती है।आंगनबाड़ी दोलिका घोस सहाइका के भरोसे चलती है।साथ ही सहाइका ने बताया की मीटिंग होने के कारन सहाइका केंद्र पर नहीं पहुचती है।इस केंद्र में 89 बच्चो का नामांकन है जबकि केंद्र में मात्र 5 बच्चे ही पहुचते है।बाकि बच्चो का भोजन का बिल बनाया जाता है।

जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मध्य विधालय सुख जोड़ा में एक भी बच्चे स्कुल नहीं आए जबकि शिक्षक स्कुल पहुच गए है।वही शुक्रवार को विधालय के सचिव सह प्रभारी प्रधान ध्यापिका को हटाने की मांग को ले कर प्रदर्शन किया गया है।अभिभावको ने बच्चे को स्कुल आने से मना कर दिया।स्कुल के सची मिड़ेमिल में घोटाला करने विधालय में घटिया निर्माण कार्य कराए जाए एवं अभिभावको से दूर व्यवहार किये जाए से ग्रामीणो में आक्रोश है।