जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की बारिस के कारन लोगो का जीवन अस्त वस्त हो गया है असमान में काले बादल छाए हुवे है लोगो का घरो से निकलना मुश्किल हो गया है।साथ ही खेतो में सब्जियां भी ख़राब हो रही है।

Transcript Unavailable.

दुमका, रानीश्वर से साधन सेन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की सिद्गोदा मध्य विद्यालय स्कूल प्रबंधक के सदस्य ने मुखिया अनिल मरांडी की उपस्तिथि में एक बैठक में सबसे निर्णय लिया गया की स्कूल के प्रधानअद्यापिका जी और सचिव अनीता मंडल जी को MDM घोटाले की जाच कर तुरंत निलंबित की जाये अन्यथा 18 FEB से स्कूल में तालाबंदी की जाये।

दुमका, रानीश्वर से साधन सेन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की मौरांची के ग्रामीण इंटर कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षककर्मचारी दो दिनो से हड़ताल में है आज कॉलेज के प्राचर्य BB साहा जी के नेतृत्व में कॉलेज के शिक्षक कॉलेज गेट के बहार जैम कर प्रदर्शन की और BB साहा ने कहा की जब तक कॉलेज सरकारी नहीं बन जाती तब तक आन्दोलन जारी रहेगी।

दुमका, रानीश्वर, से साधन सेन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा कहते है की मिडडेमिल घोटाले के कारन प्रधानाध्यापिका भी स्कूल नही आई है, अविभावको शिक्षिका को हटाने का मांग की है।ग्रामीण सचिव एवं शिक्षिका के ऊपर दुर्यव्यहार का आरोप लगाये है।

दुमका,रानेस्वर से शाधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माधयम से कहते है की सदर प्राथमिक स्वस्थ केंद्र चीताडीह में डाक्टर,नर्स और अन्य मुलभुत प्राथमिक स्वास्थ सुविधाओ का अभाव जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है और उन्हें इलाज के लिए दूसरे प्रखंड जाना पड रहा है.

Transcript Unavailable.

दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की दुमका के विभिन्न क्षेत्रो में कूल 25 स्वस्थ्य केंद्र है परन्तु सभी स्वस्थ्य केन्द्रों का हाल बहुत बुरा है, कोई भी स्वस्थ्य कार्यकर्त्ता केंद्र में रह कर कार्य नहीं करता है जिसकी वजह से आम ग्रामीणों को परेशानी हो रही है , इन्होने बताया की इसकी शिकायत कई बार प्रशासन से की गई परन्तु इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई

Transcript Unavailable.

दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल के माध्यम से कहना कहते है की विगत एक वर्ष से मंरेगा के तहत पता निर्माण का कार्य चल रहा तह जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, इन्होने बतया की कार्य स्थल पर केवल मिटटी डाल कर छोड़ दिया गया