दुमका,रानेश्वर से साधन सेन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी से बताने चाहते है की ग्रामीणो ने आज दस दिन बाद बच्चो को स्कूल भेजना शुरू किया है।

दुमका,रानीश्वर से साधन सेन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताया रहे है कि सोमवार को मध्य विध्यालय रानी ग्राम में सिविर लगा कर छात्र और छात्राओ की बिच साइकिल का वितरण किया जायेगा। BDO गौतम भगत के द्वारा सभी छात्र और छात्राओ को साइकिल दिया जायेगा।

जिला दुमका से तपन कुमार मंडल झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि मध्यविद्यालय सुक्जोड़ा के प्रधानाध्यापिका अनीता मंडल को प्रतिनियुक्त कर दिया गया,डी ए सी मदसुदी टुडू के आदेश पर यह करवाई कि गई है,श्रीमती अनीता मंडल को वृंदावनी माध्यम विद्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है, प्रधानाध्यापिका अनीता मंडल पर मनमानी कथित एमडीएम पर घपला ,भवन निर्माण में घटिया सामाग्री के इस्तेमाल,अभिभावको से अपरद व्यहवार का आरोप लगा कर उच्च अधिकारी को शिकायत किया गया था बाद में गाव के ग्रामीण अभिभावक जनप्रतिनिधि ने आंदलोन का रूप तैयार किया था।

जिला दुमका,रानेश्वर से शाधन सेन ने झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहा कि प्रखण्ड मुख्यालय के विकास भवन में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु शिक्षको को प्रशिक्षण दिया गया और इसमें 82 बिएलो के अलावा करीब 200 शिक्षको ने भाग लिया।

दुमका,रानेश्वर से साधन शेन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी माध्यम कहते हैं कि रानेश्वर स्थित साप्ताहिक लगने वाली हटिया में देशी शराब की खुलेआम बिक्री कि जा रही है और यहाँ के शराब पीकर घर में महिलाओ को गली गलोच एवं अभद्र व्यवहार करते हैं.गौर करने वाली बात यह है कि यहाँ के प्रशासन भी इस कोई ध्यान नही दे रही है.

दुमका, रानेश्वर से साधन शेन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी से बताने चाहते है की पल्स पोलियो अभियान के तहत विभिन्न बुथो पर 0 से 5 साल तक के बच्चो को पोलियो का खुराक पिलाई जा रही है।

जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि प्रखंड परिसद में शिक्षको ने सरकार कि अध्यक्षता में एक बैठक कि इस बैठक में शिक्षको ने समस्याओ को सामने रखा तथा २५ फ़रवरी को विधान सभा घेराव में सामिल होने का निर्णय लिया इस बैठक में कमिटी का भी गठन किया गया।शिक्षको ने अगली बैठक ४मार्च को करने का निर्णय लिया।

सदन सेन,रनेश्वेर दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की स्कूल के बच्चे ने पोलयो पर अभियान पर रैली निकाली तथा 0 से 5 साल के बच्चे को पोलयो बूथ पर जाने की अपील की है।

दुमका,रानीश्वर से साधन सेन मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि गोविदपुर गाँव में 3 चापानल 3-4 महीनो से ख़राब पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया की इसकी सिकायत पयजल एवं स्वक्षता विभाग को कई बार किया गया है मगर इसकी मरम्मती के लिए उनके तरफ से कोई पहल नही किया गया है। जल सहिया भी इस काम को करने में असमर्थ है क्योकि उनके खाते में भी इस काम को करने के लिए फण्ड नही वेज गया है। लोग पानी के लिए दूर दूर भटक रहे है।

दुमका,रानेश्वर से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी पर यह जानकारी दे रहे है की मयूराक्षी रानी कोलेज में आयोजित मैट्रिक की परीक्षा 702 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा तीन अनुपस्थित हुए.