जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे एक वर्ष के दौरान 6 गर्भवती महिलाओ की मृत्यु प्रसव के दौरान हुई है।

Transcript Unavailable.

जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि समुदाईक स्वास्थ केंद्र में चिकित्सको की घोर कमी है।इस स्वास्थ केंद्र में दो चिकित्सक है जिसमे एक डॉक्टर का पदस्थापन गुमला में कर दिया गया है।एक डॉक्टर के होने से लोगो को काफी परेशानी होती है।

जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि समुदाईक स्वास्थ केंद्र में चिकित्सको की घोर कमी है।इस स्वास्थ केंद्र में दो चिकित्सक है जिसमे एक डॉक्टर का पदस्थापन गुमला में कर दिया गया है।एक डॉक्टर के होने से लोगो को काफी परेशानी होती है।

Transcript Unavailable.

दुमका: शाधन सेन रानेश्वर दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा आचार सहिता लागु किया जाता है इस समय भी लागु है. इस दौरान कई राजनितिक दल अपने पार्टी के प्रचार हेतु लोगो के निजी घरो,सार्वजानिक क्षेत्रों आदि में झंडे लगा दिए हैं. चुनाव आयुक्त द्वारा झंडे हटाने का निर्देश दिया गया है इसके बाद भी राजनितिक पार्टियाँ झंडे नही हटा रहे है, जो की आचार संहिता का सरासर उलंघन है।

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

April 15, 2014, 7:39 p.m. | Location: 10: JH, Hazaribagh, Bishnugarh | Tags: bribe   election   personal expressions   | Category: politics

दुमका,रानीश्वर से साधन सेन मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहते है कि आजादी के 65 साल बाद प्रखंड के वृन्दाबनी पंचायत के सड़क विहीन सुन्दरडीह,बखानबेरा तथा दुखियाडीह गाव में प्रधान मंतरी ग्राम सड़क योजन के तहत पथ निर्माण कार्य सुरु होने से लोगो में ख़ुशी का माहोल है।

दुमका,रानीश्वर से साधन सेन मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि रानी पथ के नहर का पानी सड़क और फसल को ख़राब कर रही है।

Transcript Unavailable.

दुमका: रानेश्वर दुमका से शाधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को जानकारी दी की रानेश्वरनाथ शिवमंदिर में साप्ताहिक मेला शुरू हो गई है, यह मेला प्रयेक वर्ष चैती संक्रांति के शुभावसर पर लगता है जो एक सप्ताह तक चलता है.