दुमका रानेश्वर से साधन सेन मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रहे है कि आज वोट बटोरने के लिए नेता जगह जगह कर रहे है बैठक।लोगो को लुभाने के लिए तरह तरह का आस्वाशन भी दे रहे है।

Transcript Unavailable.

दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की चुनाव के आते ही सभी राजनीती दल सक्रीय हो गए है, कई विधायक अपने जन सेवा प्रतिनिधि के साथ जान सभा का आयोजन कर रहे है

दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी माध्यम से कहना चाहते है की BSNL सेवा अप्रैल माह में आज तीसरी बार ठप हो गयी है जिस से लोगो को काफी परेशानी हो रही है, BSNL सेवा के बाधित होने से ब्रॉड ब्रांड सेवा भी बाधित हो गयी है

Transcript Unavailable.

दुमका:साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी में यह सन्देश दे रहे है की प्राथमिक स्वस्थ केंदर को उत्क्रिमित कर दिया गया है और यहाँ 8 पद को सृजित किया है।पर यहाँ मात्र दो ही चितिक्सक पदस्थापित है।जिसके लिए रेनाश्वर दुमका के एक लाख दस हज़ार आबादी चितिक्लसा से वंचित हो गए है।

दुमका:साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए यह सन्देश दे रहे है कि आज प्रखंड के BDO कौशल कुमार ने सभी BLO के साथ समीक्षा बैठक की बैठक में BLO ने अपने अपने क्सेटर के मतदाता जो बाहर रहते है या जिन की मृत्यु हो गई गई है।उसकी सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रस्तुत किया।

जिला दुमका से सादन सेन झारखण्ड मोबाईल वाणी करे माध्यम से बताते हैं कि मतदाता जग्रुलता के लिए आज पत्रा उर्दू विद्यालय परिसर से आँगन बाड़ी सेविकाओ एवं सहियो द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकली गई।

दुमका,रानेश्वर से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की लोकसभा चुनाव को लेकर दुमका सुडी पथ पर कई बस जब्त कर लिए गए है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है जिसमे स्कूली बच्चे भी शामिल है.

दुमका:साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए यह सन्देश दे रहे है कि जल्पहाड़ी के ग्रामीणों ने सिचाई के लिए पानी छोड़ने से मना कर देने से और नीचे करीब 200 बीघा जमीन पर लगी फसल सिचाई के आबहव मव सूख रहा है। यहाँ पर बहुत सार एगोन के किसानो ने बहुत म्हणत कर फसल उगाई है और जल्पहाड़ी के ग्रामीणों का कहना है की यदि पानी छोड़ दिया जाए तो यहाँ जल संकट उत्पन्न हो जायगा। इस विवाद को सुलझाने के लिए थाना प्रभारी 7 अप्रैल को समाधान निकलने की बात हुई थी पर कोई भी समाधान नहीं निकला।